सीआरपीएफ ऑपरेशन गरियाबंद जंगल से नक्सलियों का गुप्त डंप बरामद सिलाई मशीन, जूते, दवाइयाँ और राशन किया गया नष्ट ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

सीआरपीएफ ऑपरेशन गरियाबंद के भालुडिग्गी वन क्षेत्र में सीआरपीएफ 65वीं बटालियन ने नक्सलियों का भारी मात्रा में छिपा सामान बरामद कर नष्ट किया। सिलाई मशीन, पिट्ठू बैग, जूते, तिरपाल, दवाइयाँ और राशन शामिल।

गरियाबंद जंगल में छिपे नक्सलियों के रहस्यों का भंडाफोड़ सीआरपीएफ 65वीं बटालियन ने एक बार फिर बड़ा ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों की आपूर्ति श्रृंखला पर करारा प्रहार किया है। भालुडिग्गी वन क्षेत्र में सर्चिंग अभियान के दौरान जवानों ने नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए सिलाई मशीन, पिट्ठू बैग, जूते, तिरपाल, दवाइयाँ और राशन सामग्री बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिए।

सीआरपीएफ ऑपरेशन

सीआरपीएफ ऑपरेशन

सीआरपीएफ ऑपरेशन एरिया डॉमिनेशन ऑपरेशन

खुफ़िया जानकारी पर आधारित इस अभियान को “सी” स्तर के एरिया डॉमिनेशन ऑपरेशन के रूप में अंजाम दिया गया। इसमें एफ/65 और जी/65 कंपनियों की संयुक्त टीम शामिल रही।

क्या-क्या बरामद हुआ?

सिलाई मशीन

पिट्ठू बैग

प्लास्टिक के जूते

तिरपाल

दवाइयाँ

दैनिक उपयोग का सामान

राशन सामग्री

सीआरपीएफ ने इन सभी सामग्रियों को बरामद करने के बाद नष्ट कर दिया।

नक्सलियों पर बड़ा झटका

बरामद सामान से साफ़ है कि नक्सली संगठन अब भी जंगलों में अपनी गतिविधियाँ संचालित करने के लिए सामग्री इकट्ठा कर रहे थे। लेकिन सीआरपीएफ के लगातार ऑपरेशन से उनकी आपूर्ति श्रृंखला और छिपने के साधन ध्वस्त होते जा रहे हैं।

Oplus_131072
Oplus_131072
IMG-20250917-WA0011
IMG-20250917-WA0012
previous arrow
next arrow

शांति और सुरक्षा की गारंटी

65वीं बटालियन सीआरपीएफ ने साफ कहा है कि वह स्थानीय पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर नियमित एरिया डॉमिनेशन, सर्च और कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी रखेगी, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा कायम रहे।

यह भी पढ़ें….. Teachers Protest Cg 3 साल से पदोन्नति का इंतज़ार अब शिक्षक करेंगे ज्ञान का घेराव, जेडी ऑफिस बनेगा पढ़ाई का नया परीक्षा केंद्र ।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!