हिमांशु साँगाणी/गरियाबंद
गरियाबंद, 06 नवंबर 2024 – जिले में सहायक शिक्षकों (एल.बी.) की प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति हेतु काउंसलिंग प्रक्रिया आरंभ की जा रही है। स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार, यह प्रक्रिया जिले के विकासखंड स्तरीय वरिष्ठता और योग्यता के आधार पर की जा रही है। इस काउंसलिंग के लिए जिले के विकास खंड शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार चयनित सहायक शिक्षकों की सूची जारी की गई है।
काउंसलिंग की तारीख और समय
6 नवंबर 2024 को दोपहर 3 बजे गरियाबंद विकासखंड स्त्रोत केंद्र में काउंसलिंग का आयोजन किया गया है। काउंसलिंग में उपस्थित होने वाले शिक्षकों को आवश्यक दस्तावेज जैसे नियुक्ति प्रमाण पत्र और दिव्यांगता प्रमाण पत्र साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं।
काउंसलिंग के दिशा-निर्देश
काउंसलिंग प्रक्रिया में सहायक शिक्षकों को जिला स्तरीय वरिष्ठता क्रम के अनुसार बुलाया जाएगा। काउंसलिंग के दौरान विकासखंड स्तरीय रिक्त पदों का कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शन किया जाएगा, और शिक्षकों को पद चयन के लिए 2-3 मिनट का समय दिया जाएगा। जो शिक्षक काउंसलिंग में शामिल नहीं होंगे, उन्हें जिला स्तर पर शेष बचे रिक्त पदों पर प्रशासनिक पदस्थापना दी जाएगी।
महत्वपूर्ण निर्देश
काउंसलिंग में मोबाइल फोन लेकर आना वर्जित होगा, और केवल संबंधित शिक्षकों को ही काउंसलिंग कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। विभागीय पदोन्नति समिति के निर्णय अनुसार पात्र शिक्षकों की अस्थायी पदोन्नति की जा रही है।
देखिए पदोन्नत किए जाने वाले शिक्षको की सूची ।