नवा रायपुर में खुफिया मंत्रणा छत्तीसगढ़ में यूनिफाइड कमांड की बड़ी बैठक नक्सलवाद पर अंतिम वार की तैयारी ?

Photo of author

By Himanshu Sangani

Oplus_131072
Oplus_131072
IMG-20250917-WA0011
IMG-20250917-WA0012
previous arrow
next arrow

हिमांशु साँगाणी पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

नवा रायपुर में खुफिया मंत्रणा छत्तीसगढ़ में यूनिफाइड कमांड की नवा रायपुर बैठक में सीएम विष्णुदेव साय और केंद्रीय सुरक्षा बलों के अधिकारी जुटे। नक्सलवाद के खात्मे और बस्तर विकास पर बड़ी रणनीति तय।

गरियाबंद छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में आज का दिन इतिहास लिखने वाला हो सकता है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय खुद इस यूनिफाइड कमांड की बैठक में शामिल हुए, जहां न सिर्फ नक्सलवाद के खात्मे पर निर्णायक रणनीति तय की जा रही है बल्कि बस्तर के विकास का ब्लूप्रिंट भी टेबल पर रखा गया है। सवाल साफ है । क्या यह बैठक नक्सलवाद के अंत की शुरुआत होगी?

नवा रायपुर में खुफिया मंत्रणा

नवा रायपुर में खुफिया मंत्रणा

नवा रायपुर में खुफिया मंत्रणा किस-किस की मौजूदगी ने बढ़ाई बैठक की अहमियत?

इस हाई-प्रोफाइल मीटिंग में गृहमंत्री विजय शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन और गृह विभाग के अधिकारी मौजूद हैं। इतना ही नहीं, केंद्रीय सुरक्षा बलों का पूरा पावरहाउस भी नवा रायपुर में जुटा है CRPF, ITBP, BSF, SSB, CISF के बड़े अफसरों के साथ भारतीय वायुसेना और छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस कमांड सेंटर का हिस्सा बने हैं।

नक्सलवाद और विकास दोहरी चुनौती

बैठक का एजेंडा सिर्फ बंदूक की आवाज तक सीमित नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, यहां बस्तर में सड़कों से लेकर स्कूलों तक, इंटरनेट से लेकर रोज़गार तक के मुद्दे भी उठाए जा रहे हैं। क्योंकि बस्तर की कहानी सिर्फ मुठभेड़ों से नहीं बदलती, विकास की गारंटी ही स्थायी शांति की चाबी है।

क्या बदल जाएगी तस्वीर?

क्या यूनिफाइड कमांड अब ऑपरेशन एंडगेम की तैयारी कर रहा है?

क्या बस्तर अब बंदूक नहीं बल्कि विकास की पहचान बनेगा?

और क्या यह बैठक आने वाले समय में छत्तीसगढ़ की राजनीति और सुरक्षा की दिशा तय करेगी?

यही वे सवाल हैं जो इस बैठक को सिर्फ प्रशासनिक नहीं बल्कि ऐतिहासिक बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें …. गरियाबंद वन परिक्षेत्र के इस रेंज में बाघ की दस्तक ग्रामीणों ने सुबह-सुबह देखा जंगल का राजा, हाथियों संग बढ़ा रोमांच ।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!