नवरात्रि में त्योहार की तैयारी के बीच अचानक बजरंग दल का सख्त बयान किस बात से भड़की संगठन की नाराज़गी ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

Oplus_131072
Oplus_131072
IMG-20250917-WA0011
IMG-20250917-WA0012
previous arrow
next arrow

हिमांशु साँगाणी पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

नवरात्रि में गरियाबंद में विहिप और बजरंग दल ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर चेतावनी दी कि नवरात्रि में माता की प्रतिमाओं से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं होगी। संगठन ने सख्त अंदाज में कहा मूर्ति पूजा है, फैशन शो नहीं।

गरियाबंद नवरात्रि नजदीक आते ही प्रशासन की टेंशन और बढ़ गई है। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने साफ कह दिया है कि इस बार मां की मूर्तियों के मेकओवर का फैशन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा। हाल ही में गणेश उत्सव में रायपुर लाखेनगर में जो क्रिएटिविटी देखने मिली थी, उसने संगठनों को भड़का दिया है। अब गरियाबंद में बजरंग दल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर प्रशासन को गारंटी वार्निंग दे दी है । मूर्तियों से छेड़छाड़ हुई तो दोषियों की खैर नहीं!

नवरात्रि में

नवरात्रि में

विहिप-बजरंग दल का अल्टीमेटम

ज्ञापन में मांग की गई है कि पुलिस-प्रशासन आयोजन समितियों को हिदायत दे कि प्रतिमा स्थापना केवल परंपरा और मर्यादा के अनुसार ही हो। अगर किसी ने मूर्ति का डिज़ाइन अपग्रेड किया या मूल स्वरूप के साथ खिलवाड़ किया तो सीधा कठोर कार्रवाई होगी। परिषद ने कहा हम नवरात्रि में शांति, भक्ति और गरिमा चाहते हैं। लेकिन अगर किसी ने मां दुर्गा की प्रतिमा को फैशन शो का मंच बना दिया, तो फिर समाज की आस्था का ज्वालामुखी फट जाएगा।

संगठन की चेतावनी

विहिप जिला अध्यक्ष ने कहा मां की प्रतिमाएं हमारे लिए श्रद्धा का प्रतीक हैं, न कि कोई आर्ट एग्ज़िबिशन। मूर्ति के मेकअप में लिपस्टिक और ब्लशर लगाने की इजाज़त नहीं है। यानी साफ है कि इस बार मूर्ति सजावट की दुकानों से ज्यादा पुलिस की निगरानी का बाजार गरम रहेगा।

मौके पर कौन-कौन थे?

ज्ञापन सौंपते समय विहिप और बजरंग दल के पदाधिकारी मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से निखिल यादव (जिला मंत्री, विहिप), मोहित साहू (जिला संयोजक, बजरंग दल), मनोज पटेल (छुरा प्रखंड) समेत कार्यकर्ता शामिल रहे। सबने मिलकर प्रशासन को भरोसा दिलाया कि त्योहार शांति और आस्था के माहौल में संपन्न होगा बस शर्त यही कि प्रतिमाओं का मूल डिज़ाइन जस का तस रहे ।

यह भी पढ़ें…..गरियाबंद शिक्षा विभाग विवाद 425 दर्ज संख्या वाली फिंगेश्वर कन्या हाई स्कूल को 225 दर्ज संख्या वाली बालक शाला में मर्ज करने पर बवाल, पालकों का विरोध तेज ।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!