[smartslider3 slider="3"]
हिमांशु साँगाणी पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
गरियाबंद नक्सली मुठभेड़ STF और COBRA की संयुक्त टीम ने जंगल में बोला धावा, सुबह से जारी गोलीबारी गरियाबंद जिले के मैनपुर जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़। STF और COBRA की बड़ी कार्रवाई, कई नक्सलियों के मारे जाने की संभावना।
गरियाबंद जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। मैनपुर थाना क्षेत्र के घने जंगलों में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ (Naxal Encounter in Gariaband) चल रही है। सूत्रों के अनुसार, इस गोलीबारी में अब तक 10 नक्सलियों के मारे जाने की आशंका है।
फाइल इमेज

गरियाबंद नक्सली मुठभेड़
गरियाबंद नक्सली मुठभेड़ सुबह से जारी एनकाउंटर देर रात तक रहेगा जारी
जानकारी के मुताबिक, गरियाबंद पुलिस, E-30, STF और COBRA की संयुक्त टीम को मैनपुर इलाके के जंगलों में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी। इसके बाद टीम रवाना हुई और सुबह से ही जंगल में रुक-रुक कर मुठभेड़ शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि करीब 10 नक्सली ढेर हो सकते हैं।

और कमांडर भी हो सकते हैं मारे गए
स्थानीय सूत्रों का दावा है कि इस मुठभेड़ में कई बड़े नक्सली कमांडर भी मारे जा सकते हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि अभियान पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी मीडिया को जारी की जाएगी।
नक्सली कमांडर मनोज और भास्कर की मौत की चर्चा
सूत्रों से यह भी खबर मिल रही है कि इस एनकाउंटर में कुख्यात नक्सली कमांडर मनोज उर्फ़ मॉडेम और बालकृष्ण उर्फ़ भास्कर मारे जा चुके हैं। ये दोनों लंबे समय से सुरक्षा बलों के लिए सिरदर्द बने हुए थे और कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहे हैं। फिलहाल, पुलिस और प्रशासन की ओर से इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
इसके अलावा मुठभेड़ में उड़ीसा स्टेट कमेटी मेंबर SZCM प्रमोद उर्फ पांडु के भी मारे जाने की खबर आ रही है।
जिले में सतर्कता
इस मुठभेड़ के बाद पूरे जिले में हाई अलर्ट कर दिया गया है। अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है और आसपास के ग्रामीणों से जंगल की ओर न जाने की अपील की गई है।Pairi Times 24×7 आपको इस गरियाबंद नक्सली मुठभेड़ की हर अपडेट सबसे पहले पहुंचाएगा।
यह भी पढ़ें….. नवरात्रि में त्योहार की तैयारी के बीच अचानक बजरंग दल का सख्त बयान किस बात से भड़की संगठन की नाराज़गी ।