[smartslider3 slider="3"]
हिमांशु साँगाणी पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
Pairi Times 24×7 एक्सक्लूसिव
गरियाबंद एनकाउंटर कुल्हाड़ी घाट के भालू डिग्गी एनकाउंटर में 10 नक्सली ढेर। शव रायपुर पोस्टमार्टम के लिए ले जाए जा सकते हैं। आईजी अमरेश मिश्रा आज गरियाबंद में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस।
गरियाबंद मैनपुर सब डिवीजन के अंतर्गत आने वाले कुल्हाड़ी घाट के जंगल गुरुवार को दिन भर गोलियों की आवाज़ से गूंजता रहा । सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच चली मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर हो गए। यह बड़ी खबर देर रात तक जवानों की सटीक रणनीति और साहस का नतीजा है।

गरियाबंद एनकाउंटर
गरियाबंद एनकाउंटर देर रात तक चली गोलीबारी
सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ के बाद भी रात लगभग 1:30 बजे तक फायरिंग रुक-रुक कर चलती रही। जवानों ने चारों ओर से घेरेबंदी की और नक्सलियों को भारी नुकसान पहुँचाया।
असली चुनौती शव निकालना
भले ही मुठभेड़ खत्म हो चुकी हो, लेकिन अब असली चुनौती है नक्सलियों के शव को सुरक्षित नीचे लाना। दुर्गम पहाड़ी और घने जंगल के बीच से शव निकालना जवानों के लिए किसी अग्नि-परीक्षा से कम नहीं है।
रायपुर में होगा पोस्टमार्टम, गरियाबंद में होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
सूत्रों के मुताबिक, सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए रायपुर ले जाया जा सकता है। इस बीच रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा आज गरियाबंद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुठभेड़ की पूरी जानकारी साझा करेंगे।
आखिर कितने महिला, कितने पुरुष?
सबसे बड़ा सवाल यही था कि ढेर हुए 10 नक्सलियों में से कितने महिला और कितने पुरुष थे। सूत्रों ने इस रहस्य से पर्दा भी उठा दिया है । एक करोड़ के इनामी नक्सली बालकृष्ण उर्फ मनोज उर्फ भास्कर और उड़ीसा स्टेट कमेटी मेंबर प्रमोद उर्फ पांडु सहित कुल 6 पुरुष और 4 महिला नक्सली मारे गए हैं।
यह भी पढ़ें …गरियाबंद नक्सली मुठभेड़ गृहमंत्री अमित शाह ने की पुष्टि, Pairi Times 24×7 की खबर पर लगी मोहर