
गरियाबंद नगर पालिका अध्यक्ष रिखी यादव को जन्म दिवस की बहुत बहुत बधाई ।
हिमांशु साँगाणी पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
गरियाबंद मुठभेड़ में मारे गए 10 नक्सलियों के नाम और पहचान उजागर। सुरक्षा बलों ने शव बरामद किए, IED निष्क्रिय किया और हथियार जब्त किए। जानिए पूरी रिपोर्ट।
गरियाबंद मटाल पहाड़ियों में गुरुवार को हुई भीषण मुठभेड़ के बाद शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों ने 10 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। खड़ी चढ़ाई और दुर्गम रास्तों के कारण जवानों को शव मैनपुर मुख्यालय तक लाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। सूत्रों का कहना है कि दोपहर तक सभी शव मुख्यालय पहुंच जाएंगे, जिसके बाद राजधानी रायपुर भेजे जाएंगे।

गरियाबंद मुठभेड़
मारे गए 10 नक्सलियों के नाम उजागर
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान निम्नानुसार हुई है:
- मनोज बालकृष्णन (सीसीएम)
- प्रमोद उर्फ पांडु (एसजेडसी/ईस्टर्न ब्यूरो)
- अंजलि (एसडीके एसीएम)
- विमल (डीवीसीएम/तकनीकी टीम)
- विक्रम (सिनापाली एसीएम)
- समीर (मनोज सुरक्षा टीम)
- उमेश (एसीएम/एसडीके डिप्टी कमांडर)
- सिंधु (एसीएम/तकनीकी टीम)
- रजिता (एसीएम/तकनीकी टीम)
- आरती (पीएम/तकनीकी टीम)
ये सभी नक्सली संगठन की रीढ़ माने जाते थे। इनमें तकनीकी टीम से जुड़े सदस्य भी शामिल हैं, जो आईईडी और हथियारों की सप्लाई के लिए जिम्मेदार बताए जाते हैं।
ऑपरेशन में बरामद हथियार और IED निष्क्रिय
ऑपरेशन के दौरान जवानों ने इलाके में लगाए गए कई आईईडी को निष्क्रिय किया। नक्सलियों के ठिकानों से हथियारों से भरा एक बॉक्स भी बरामद हुआ है। सुरक्षा बलों का मानना है कि इस मुठभेड़ के बाद नक्सली संगठन को बड़ा झटका लगा है।
भाग रहे नक्सलियों की तलाश जारी
कोबरा बटालियन ने भागने की कोशिश कर रहे 5 अन्य नक्सलियों को भी घेरा है। आशंका जताई जा रही है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है। इलाके में सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।
यह भी पढ़ें…. गरियाबंद एनकाउंटर 10 नक्सली ढेर… लेकिन कितने महिला और कितने पुरुष? जानिए पूरी रिपोर्ट