हिमांशु साँगाणी पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
गरियाबंद में वियतनाम से जुड़े हैकरों ने कलेक्टर भगवान सिंह उइके की फोटो चुरा कर फर्जी मैसेज भेजना शुरू किया। कलेक्टर ने FIR दर्ज कराई और जनता से सतर्क रहने की अपील की।
गरियाबंद अब तक आपने सुना होगा कि हैकर बैंक अकाउंट खाली करते हैं, OTP चुराते हैं। लेकिन इस बार मामला और भी चौकाने वाला है। जिले के कलेक्टर भगवान सिंह उइके की फोटो तक को साइबर अपराधियों ने नहीं छोड़ा। खबर है कि वियतनाम से ऑपरेट कर रहे हैकर्स ने कलेक्टर की फोटो चुरा कर इंटरनेशनल नंबर से लोगों को फर्जी मैसेज भेजना शुरू कर दिया है।

गरियाबंद कलेक्टर की फोटो से बना रहे फर्जी प्रोफ़ाइल
सूत्रों के मुताबिक, हैकर्स ने वॉट्सऐप जैसे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर कलेक्टर का फोटो लगाकर फर्जी अकाउंट बना लिया है। इसके जरिए वे लोगों को मेसेज कर रहे हैं। कलेक्टर उइके ने खुद इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करते हुए कहा मेरे प्रोफ़ाइल से फोटो चुरा कर लोग ग़लत इस्तेमाल कर रहे हैं। यह पूरी तरह साइबर क्राइम है।
FIR और लोगों को चेतावनी
इस पर कलेक्टर भगवान सिंह उइके ने तुरंत FIR दर्ज करने की बात कही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी तरह के संदिग्ध मैसेज पर भरोसा न करें और तुरंत पुलिस या प्रशासन को सूचना दें।
अफसरों की फोटो का दुरपयोग पहला मामला नहीं
हमारी पड़ताल में यह सामने आया है कि ये गैंग इंटरनेशनल नेटवर्क से काम करता है और भारत के कई आईएएस अफसरों की फोटो का भी दुरुपयोग पहले कर चुका है। सवाल यह है कि जब जिले का कलेक्टर ही हैकरों के निशाने पर आ सकता है, तो आम जनता कितनी सुरक्षित है?