हिमांशु साँगाणी पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
रायपुर न्यूड पार्टी कांड 40 हजार रुपए टिकट, 21 युवक-युवतियां तैयार, 6 विदेशी कपल हिरासत में। फार्महाउस पर होने वाली पार्टी का पोस्टर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट पैरी टाइम्स पर ।
गरियाबंद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर इन दिनों न्यूड पार्टी नामक नये फैशन शो का अड्डा बनने से बच गई। जी हां, 40 हजार रुपए की एंट्री फीस और इंस्टाग्राम पर सिनफुल राइटर नाम की आईडी से चला प्रमोशन, राजधानी के निजी फार्महाउस में होने वाला था। लेकिन जैसे ही पोस्टर वायरल हुआ, विरोध और बवाल शुरू हो गया और पुलिस को दौड़ लगानी पड़ी।

रायपुर न्यूड पार्टी
रायपुर न्यूड पार्टी 40 हजार की टिकट और 21 बहादुर
मिली जानकारी के अनुसार, इस पार्टी में शामिल होने के लिए 21 युवक-युवतियां ने बुकिंग तक कर डाली थी। सोचिए, 40 हजार रुपए की टिकट वो भी कपड़े उतारने वाली पार्टी के लिए! लगता है रायपुर की युवाशक्ति अब जॉब और प्रतियोगी परीक्षा छोड़कर अंतरराष्ट्रीय शरम-ओ-तमाशा प्रतियोगिता की तैयारी कर रही है।
विदेश से पहुंचे गेस्ट ऑफ ऑनर
सबसे बड़ा ड्रामा तब हुआ जब पुलिस की पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि 6 विदेशी जोड़े भी इस पार्टी के लिए रायपुर आ धमके थे। अब तक लोग रायपुर में नंदनवन या मरीन ड्राइव घूमने आते थे, लेकिन अब विदेशी सीधे न्यूड पार्टी में एंट्री मारने चले आए। पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया है।
आयोजक बने फार्महाउस के फकीर
पार्टी के आयोजकों की हालत इस वक्त ऐसी है जैसे जगन्नाथ रथ पर चढ़े और पुलिस की जीप पर उतर गए हों। दो आयोजक पहले ही पुलिस की गिरफ्त में हैं और बाकी के लिए खोजबीन जारी है। ऊपर से प्रशासन ने साफ आदेश दिया है कि चाहे प्रायोजक हो या आयोजक, बख्शा न जाए।
पुलिस की टॉर्च-लाइट पूछताछ
फिलहाल पुलिस सभी देसी-विदेशी कपल्स से पूछताछ कर रही है। सवाल ये भी है कि न्यूड पार्टी की आड़ में और क्या-क्या प्लान था? शहरवासी अब मजाक में कह रहे हैं रायपुर मॉल में कपड़े बिकना बंद हो जाएंगे क्या?
शहर को बदनामी के गर्त में डालने वाले इन लोगों को लिया है हिरासत में
शनिवार को दिनभर चले सियासी बयानों के बाद हरकत में आई रायपुर पुलिस ने संदिग्ध आयोजकों को हिरासत में लिया. हाइपर क्लब के मैनेजर जेम्स बैक, संतोष जेवानी, अजय महापात्र, एसएस गुप्ता, टीनू सिंह और देवेंद्र पर अपरिचित ग्रुप चलाने का संदेह है. पुलिस इनसे कड़ाई से पूछताछ कर रही है ।
यह भी पढ़ें …. डेढ़ करोड़ का इनामी नक्सली बालाकृष्णन की हैरान करने वाली दास्तां विधायक की जान से शुरू, गरियाबंद के सुरक्षाबलों की गोली से खत्म ।