रक्तदान से लेकर 86 बच्चों की मुस्कान और फिर बुजुर्गों के आशीर्वाद तक.. रोहित साहू की उपस्थिति में गरियाबंद में मोदी जन्मदिन बना सेवा का उत्सव ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

Oplus_131072
Oplus_131072
IMG-20250917-WA0011
IMG-20250917-WA0012
previous arrow
next arrow

गरियाबंद में पीएम मोदी के जन्मदिन पर विधायक रोहित साहू ने दिव्यांग बच्चों संग भोजन किया, गिफ्ट दिए और समाज कल्याण विभाग की लापरवाही पर अफसरों को फटकार लगाई। Pairi Times 24×7 की ग्राउंड रिपोर्ट।

गरियाबंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस वैसे तो पूरे देश में सेलिब्रेशन मोड में बीता, लेकिन गरियाबंद की फिज़ाओं में इसका रंग कुछ अलग ही दिखाई दिया। मौका था भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित सेवा-सप्ताह का, और मंच पर पहुंचे थे राजिम विधायक रोहित साहू, जिनका अंदाज़ भी कम न था।

रक्तदान

रक्तदान से शुरुआत, पीएम का लाइव भाषण और फिर दिल जीतने का सफर

विधायक साहू का कार्यक्रम गरियाबंद जिला अस्पताल से शुरू हुआ। सबसे पहले रक्तदान शिविर में शामिल होकर उन्होंने सेवा ही संगठन का मंत्र दोहराया। इसके बाद वे बाक़ायदा बैठकर प्रधानमंत्री मोदी का लाइव भाषण भी सुने। मानो पूरे गरियाबंद ने एक साथ टीवी पर वही चैनल लगा रखा हो।

दिव्यांग बच्चों के बीच मन की बात और अफसरों को फोन कॉल की बरसात

असल रंग तब जमा जब साहू जी कोकड़ी स्थित दिव्यांग बच्चों के स्कूल पहुँचे। बच्चों के संग बैठकर भोजन किया, गिफ्ट बाँटे और सबसे हाथ मिलाकर मोदी-स्टाइल कनेक्ट दिखाया। लेकिन जैसे ही संचालिका ने बताया कि तीन साल से छात्रवृत्ति नहीं मिली और उधारी पर बच्चों का खाना बन रहा है । साहू जी का रक्तचाप बढ़ गया।उन्होंने वहीं से समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को फोन कॉल ठोंका, फिर कलेक्टर साहब को भी लाइन पर ले लिया। आदेश था अभी जाओ, देखो और तुरंत नोटिस थमाओ। यानी पीएम के जन्मदिन पर अफसरों की नींद उड़ गई।

86 बच्चों की पीड़ा और विधायक की भावुकता

स्कूल में पढ़ रहे 86 दिव्यांग बच्चों ने जब विधायक को भजन सुनाया तो साहू जी की आँखें भर आईं। व्यंग्य तो यह है कि बच्चों ने स्वर से सबको भावुक कर दिया, मगर सरकार की योजनाएँ कागज़ पर ही गुमसुम पड़ी रहीं। संचालिका ने साफ कहा समाज कल्याण विभाग का कोई अधिकारी एक साल से यहाँ झाँकने तक नहीं आया ।

बुजुर्गों का सम्मान और आशीर्वाद का सेवा पैकेज

कार्यक्रम यहीं नहीं रुका। साहू जी आगे बढ़े और ग्राम भिलाई स्थित सेवा सदन पहुँचे। यहाँ उन्होंने बुजुर्गों को तिलक लगाकर सम्मान दिया, साड़ी और साल भेंट कर उनका आशीवार्द लिया मंच पर एक तरफ बच्चों की आँखों की चमक थी, तो दूसरी तरफ बुजुर्गों के माथे पर आशीर्वाद की रेखाएँ। यह पूरा नज़ारा मानो मोदी जन्मदिन स्पेशल पैकेज बन गया हो।

योजना कागज़ों में, बच्चों का पेट उधारी में

सवाल बड़ा है अगर हर साल कागज़ों में छात्रवृत्ति दी जा रही है तो बच्चों की थाली खाली क्यों है? क्या समाज कल्याण विभाग ने तीन साल की लंबी छुट्टी ले रखी थी? मोदी जी का जन्मदिन तो सेवा-सप्ताह के नाम रहा, लेकिन असल सेवा का रिपोर्ट कार्ड यहाँ ज़मीन पर ही खुल गया।

मोदी मय हुआ मुख्यालय

राजनीति में अक्सर जन्मदिन पर केक कटता है और फूल चढ़ाए जाते हैं, लेकिन गरियाबंद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने तस्वीर अलग दिखाई । विधायक साहू का यह दौरा सिर्फ़ औपचारिकता नहीं, बल्कि मोदी जी के जन्मदिन पर गरियाबंद ने सीखा कि सेवा सिर्फ़ नारा नहीं, सवाल भी है ।क्योंकि जनता के बीच जाने पर ही हकीकत सामने आती है।

जन्मदिन के बहाने दिव्यांग बच्चों की समस्या से हुए रूबरू

पीएम मोदी के जन्मदिवस पर गरियाबंद का यह आयोजन भले ही रंगीन रहा, लेकिन इसके बीच एक बड़ी सच्चाई उजागर हुई योजनाओं का कागज़ी सिस्टम और बच्चों की असलियत में संघर्ष। विधायक रोहित साहू की नाराजगी ने उम्मीद जगाई है कि अब अफसरों की नींद खुलेगी।

इनकी रही उपस्थिति

इस दौरान पूर्व विधायक डमरू धार पुजारी , पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय ,जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष लालिमा ठाकुर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष पारस ठाकुर जिला महामंत्री आशीष शर्मा मंडल अध्यक्ष सुमित पारख, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके ,नगर पालिका उपाध्यक्ष आसिफ मेमन, प्रीतम सिन्हा,अमित वखारिया, राधेश्याम सोनवानी,राज डे सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे

यह भी पढ़ें ….. गरियाबंद में जंगल का राजा फिर आया नजर मंदिर के पास बैठा देख ग्रामीणों में दहशत

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!