स्टेटस और DP बदलकर सुनाई थी आखिरी दास्तां कुछ ही देर बाद पेड़ पर फांसी पर झूलता मिला प्रेमी, पास ही मृत मिली प्रेमिका ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

स्टेटस और DP बदलकर सुनाई आखिरी दास्तां जशपुर में प्रेमी प्रेमिका के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिले। युवक फांसी पर झूलता मिला जबकि युवती मृत अवस्था में। मौत से पहले युवक ने फेसबुक स्टोरी और DP बदलकर इशारा किया था। पुलिस जांच जारी पढ़ें पूरी खबर पैरी टाईम्स पर ।

Oplus_131072
Oplus_131072
IMG-20250917-WA0011
IMG-20250917-WA0012
previous arrow
next arrow

गरियाबंद जशपुर छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कोल्हनझड़िया चौकी क्षेत्र के माटीपहाड़ छर्रा गांव में प्रेमी युगल के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। युवक पेड़ से दुपट्टे के सहारे फंदे पर झूलता मिला, जबकि युवती का शव नीचे मृत अवस्था में पड़ा था।

स्टेटस और DP

स्टेटस और DP बदलकर मौत से पहले का इशारा?

ग्रामीणों के मुताबिक, घटना से कुछ ही घंटे पहले युवक ने अपने फेसबुक अकाउंट पर स्टोरी और DP अपडेट की थी। स्टोरी में उसने अपने और प्रेमिका के रिश्ते के बीच किसी तीसरे के आने का जिक्र किया था। अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या यही विवाद इस दर्दनाक अंत की वजह बना?

मृतकों की पहचान और गांव की चर्चा

पुलिस ने मृतकों की पहचान चूड़ामणि पैंकरा (निवासी टांगरगांव, थाना कांसाबेल) और सुनीतिला पैंकरा (25 वर्ष, निवासी माटीपहाड़ छर्रा) के रूप में की है। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग लंबे समय से चल रहा था और युवक अक्सर युवती के घर आया-जाया करता था। घटना के बाद से गांव में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं।

पुलिस की जांच हत्या या आत्महत्या?

पुलिस को आशंका है कि युवक ने पहले युवती की हत्या की और फिर खुदकुशी कर ली। हालांकि, अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह महज प्राथमिक अंदेशा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डिजिटल सबूतों (फेसबुक स्टोरी, कॉल रिकॉर्ड) के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।

सनसनी और सवाल

गांव में यह मामला अब चर्चा का सबसे बड़ा विषय बन गया है। क्या यह महज आत्महत्या है या फिर इसमें किसी तीसरे शख्स की भूमिका भी रही? पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और गहन जांच जारी है।

यह भी पढ़ें …. देवभोग स्वच्छता अभियान 2025 मोदी के जन्मदिन पर जनप्रतिनिधियों ने थामी झाड़ू, मरीजों को बांटे फल ।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!