हिमांशु साँगाणी / गरियाबंद
गरियाबंद, 05 नवंबर 2024: राज्य स्थापना दिवस पर गरियाबंद में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में जिले के पुलिस विभाग के कई साहसी पुलिसकर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। पुलिस विभाग की ‘कॉप ऑफ द मंथ’ पहल के तहत, हर महीने विभिन्न क्षेत्रों में अद्वितीय प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को पहचानने और उनका मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इस पहल से प्रेरित होकर, गरियाबंद में पुलिस अधीक्षक निखिल आलोक राखेचा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया था, जो अब पूरे छत्तीसगढ़ में प्रशंसा का विषय बन चुका है।
इस पहल के तहत माह अक्टूबर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उप निरीक्षक जयप्रकाश नेताम, सहायक उप निरीक्षक मनीष वर्मा, और आरक्षक गंगाधर सिन्हा ने पांडुका और गरियाबंद थाना क्षेत्र में बैंक और एटीएम चोरी के मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं, उप निरीक्षक दिलीप मेश्राम और प्रधान आरक्षक चूड़ामणि देवता ने मैनपुर में हत्या के मामले में अपराधियों को पकड़ने में विशेष भूमिका निभाई। आरक्षक दिलीप निषाद और हरीश शांडिल्य ने गुमशुदा नाबालिग बालक को महज दो घंटे के भीतर सुरक्षित घर पहुंचाने में उल्लेखनीय कार्य किया।
तखतपुर विधायक श्री धर्मजीत सिंह ने राज्योत्सव में इन पुलिसकर्मियों को सम्मानित कर उनके कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग की यह पहल न केवल उत्कृष्ट प्रदर्शन को प्रोत्साहित करती है, बल्कि पुलिसकर्मियों को प्रेरित भी करती है कि वे अपने कार्यों में और अधिक जोश से जुटें।