हिमांशु साँगाणी पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
माओवादियों का ऑडियो और लेटर जारी प्रवक्ता अभय का ऑडियो और लेटर जारी। हथियारबंद संघर्ष को अस्थाई विराम, समिति बनाकर वार्ता
और एक महीने के सीजफायर की अपील। पढ़िए Pairi Times 24×7 की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट।
जगदलपुर बस्तर के जंगलों से आई ये ब्रेकिंग खबर सुरक्षा एजेंसियों और राजनीतिक हलकों में चर्चा का बड़ा कारण बन गई है। माओवादी पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता अभय ने न केवल एक ऑडियो रिकॉर्डिंग बल्कि लेटर (पर्चा) भी जारी किया है। इसमें उन्होंने एलान किया कि संगठन फिलहाल अपने हथियारबंद संघर्ष को अस्थाई विराम देगा।

माओवादियों का ऑडियो और लेटर जारी समिति बनाकर वार्ता की पेशकश
जारी ऑडियो और लेटर में अभय ने केंद्र सरकार से साफ कहा है कि यदि सरकार एक आधिकारिक समिति गठित करती है तो वे वार्ता की टेबल पर बैठने को तैयार हैं। उन्होंने इस सिलसिले में एक ईमेल आईडी भी सार्वजनिक की है और सरकार से उस पर अपने विचार साझा करने को कहा है।
ओडियो लिंक
एक महीने के सीजफायर की मांग
माओवादी प्रवक्ता ने सरकार से एक महीने का सीजफायर (युद्धविराम) करने का आग्रह भी किया है। उनका कहना है कि इस दौरान संगठन अपने वरिष्ठ नेतृत्व से गहन चर्चा कर आगे की रणनीति तैयार करना चाहता है।
बस्तर में शांति या नई चाल?
यह पहली बार है जब माओवादी खुले मंच से इस तरह की वार्ता की पहल करते दिख रहे हैं। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या यह वास्तव में शांति की शुरुआत है या फिर किसी नई रणनीति की भूमिका? सुरक्षा एजेंसियां फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं, वहीं बस्तर के ग्रामीणों में उम्मीद की हल्की किरण जगी है।
शांति समझौता के नाम पर ….
जंगल से आया यह ऑडियो-लेटर पैकेज कहीं शांति की नई पटकथा तो नहीं लिख रहा? सरकार और माओवादी दोनों ही इस एक महीने के समय को कैसे इस्तेमाल करते हैं, यही तय करेगा कि बस्तर के पेड़ों के बीच बंदूक की आवाज़ गूंजेगी या संवाद की।
यह भी पढ़ें….. फर्जी शिक्षा कर्मी भर्ती मामला घोटाले का गणित तीन गिरफ्तार, 183 पर नजर लेकिन असली पढ़ाई तो पुलिस ने अब शुरू की है!