गरियाबंद के वार्ड नंबर 7 रावणभाठा में कृषि उपज मंडी के सामने एक अज्ञात वृद्ध का शव मिलने से सनसनी। पुलिस पहचान और मौत की वजह तलाशने में जुटी। क्या है रहस्य?
गरियाबंद शहर के वार्ड नंबर 7 रावणभाठा स्थित कृषि उपज मंडी के सामने सोमवार सुबह एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 50 से 55 वर्ष के बीच की है। हालांकि उसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है, जिससे रहस्य और गहरा गया है।

मौके पर पहुंची पुलिस, शुरू हुई तफ्तीश
घटना की जानकारी मिलते ही गरियाबंद थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस आसपास के लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।
मौत हादसा या कुछ और
घटना को लेकर पुलिस जानकारी जुटा रही है कि यह मौत किसी बीमारी की वजह से हुई, या फिर इसके पीछे कोई गहरी साज़िश छिपी है? पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है, ताकि असली वजह सामने आ सके।
लोगों में दहशत और जिज्ञासा
मंडी के सामने दिनदहाड़े शव मिलने से लोग सकते में हैं। स्थानीय लोग आपस में चर्चा कर रहे हैं कि आखिर यह शख्स कौन था और यहां कैसे पहुंचा? फिलहाल गरियाबंद पुलिस पूरी तन्मयता से इस रहस्यमयी मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें….. नक्सली पुनर्वास ट्रिगर से टेलरिंग तक गरियाबंद की धरती बनी नक्सलीयों के आत्मनिर्भरता की नई प्रयोगशाला ।