64 लाख के इनामी समेत 71 नक्सलियों ने छोड़ा हिंसा का रास्ता अचानक हथियार डालकर सबको चौंकाया ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

64 लाख के इनामी समेत 71 नक्सलियों ने छोड़ा हिंसा का रास्ता नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों बड़ी जीत। 71 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, जिनमें 64 लाख के 30 ईनामी भी शामिल लोन वर्राटू अभियान की सफलता ।


गरियाबंद नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। आज दंतेवाड़ा पुलिस ने एक ऐतिहासिक पल दर्ज किया जब कुल 71 नक्सलियों ने हथियार डाल दिए, जिनमें से 30 नक्सली ईनामी हैं, जिन पर सरकार ने मिलाकर 64 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। यह सरेंडर लोन वर्राटू अभियान के तहत हुआ, जिसने एक बार फिर साबित कर दिया कि नक्सलियों की जमीन अब खिसक रही है।

64 लाख के इनामी समेत 71 नक्सलियों ने छोड़ा हिंसा का रास्ता

64 लाख के इनामी समेत 71 नक्सलियों ने छोड़ा हिंसा का रास्ता एसपी ऑफिस में किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा एसपी और पुलिस के बड़े अधिकारियों की मौजूदगी में इन नक्सलियों ने सरेंडर किया। पुलिस ऑफिस में आयोजित इस कार्यक्रम में नक्सलियों ने खुले मंच पर हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौटने का ऐलान किया। सरेंडर के बाद पुलिस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की गई, जिसमें पूरी कार्रवाई की जानकारी साझा की गई।

लोन वर्राटू बना गेम चेंजर

दंतेवाड़ा में शुरू किया गया लोन वर्राटू अभियान लगातार नक्सलियों के हौसले पस्त कर रहा है। गांव-गांव से मिल रही सूचना और समाज का सहयोग इस अभियान की रीढ़ बना हुआ है। पुलिस का दावा है कि आने वाले दिनों में और भी कई नक्सली सरेंडर करेंगे।

नक्सलियों के लिए कड़ा संदेश

71 नक्सलियों के एक साथ सरेंडर ने जंगलों में सक्रिय बचे हुए नक्सलियों के लिए बड़ा संदेश दे दिया है। अब साफ है कि दहशत फैलाने वाले संगठन की कमर टूट चुकी है और स्थानीय लोग विकास और शांति का रास्ता चुन रहे हैं।

यह भी पढ़ें… गरियाबंद पंचायत विवाद अहमद जाफरी की वापसी के बाद भी नागेश का कब्ज़ा राज्य शासन का आदेश दरकिनार मगर कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक कसावट ?

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!