नवरात्र विशेष भारत का इकलौता मंदिर एक दिए में दो ज्योत जलने का चमत्कार ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

नवरात्र विशेष छत्तीसगढ़ के कल्याणपुर गांव स्थित अर्धनारीश्वर मंदिर भारत का इकलौता मंदिर है, जहां एक दीपक में दो ज्योत जलती हैं। नवरात्रि के दौरान यहां चमत्कारिक ज्योत के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ता है।

20250930_110618
20250930_110551
20250930_110528
previous arrow
next arrow

गरियाबंद नवरात्रि का पावन पर्व भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक है। देशभर में मां दुर्गा की आराधना हो रही है, अखंड ज्योतें जल रही हैं और मंदिरों में भक्ति का माहौल है। इसी बीच जांजगीर-चांपा जिले के कल्याणपुर गांव का एक मंदिर पूरे भारत में अपनी अनोखी परंपरा और चमत्कारिक स्वरूप के लिए प्रसिद्ध है। यहां एक ऐसा अद्भुत दृश्य देखने को मिलता है, जिसे जानकर हर कोई अचंभित रह जाता है। यह है एक दिए में दो ज्योत प्रज्ज्वलित होने का चमत्कार।

नवरात्र विशेष

नवरात्र विशेष अर्धनारीश्वर मंदिर की विशेषता

कल्याणपुर गांव का यह मंदिर अर्धनारीश्वर को समर्पित है। यहां मां जगदंबा और भगवान शिव दोनों की संयुक्त पूजा-अर्चना की जाती है। मंदिर का गर्भगृह और यहां की ज्योतें आस्था का केंद्र मानी जाती हैं। श्रद्धालु मानते हैं कि इस मंदिर में मांगी गई हर सच्ची मुराद अवश्य पूरी होती है। विशेष बात यह है कि मंदिर में जो मुख्य दीप जलता है, उसमें एक ही दिए से दो ज्योतें प्रज्वलित होती हैं। यह दृश्य भक्तों को चमत्कारी लगता है और आस्था को और भी गहरा कर देता है।

धार्मिक मान्यता और महत्व

धार्मिक परंपरा में दीपक और ज्योत का अत्यंत महत्व होता है। आमतौर पर एक दीपक में केवल एक ही ज्योत जलाई जाती है, लेकिन यहां की परंपरा बिल्कुल अनोखी है। दो ज्योतें भगवान शिव और माता जगदंबा का प्रतीक मानी जाती हैं। श्रद्धालु विश्वास करते हैं कि इस दीपक की द्विज्योति से घर-परिवार में सुख, शांति और समृद्धि आती है। मंदिर के पुजारी बताते हैं कि यहां आने वाला कोई भी भक्त खाली हाथ नहीं लौटता। नवरात्रि में तो इस चमत्कारी दीपक का महत्व और भी बढ़ जाता है।

श्रद्धालुओं का अनुभव

नवरात्रि के अवसर पर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। आसपास के गांवों से लेकर अन्य जिलों तक से लोग यहां पहुंचते हैं। कई श्रद्धालु व्रत-उपवास रखकर माता रानी की पूजा करते हैं और दीपक के दर्शन करके अपने जीवन की कठिनाइयों से मुक्ति की प्रार्थना करते हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस मंदिर की ख्याति वर्षों पुरानी है। हर साल हजारों लोग इस अद्भुत दृश्य को देखने आते हैं और आस्था से सराबोर होकर लौटते हैं।

आस्था का चमत्कार

कल्याणपुर का अर्धनारीश्वर मंदिर न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह छत्तीसगढ़ की संस्कृति और लोकमान्यता का जीवंत प्रतीक है। यहां का द्विज्योति दीप भक्तों को यह विश्वास दिलाता है कि आस्था और श्रद्धा में अपार शक्ति है।

भारत का एकमात्र मंदिर

एक दीप में दो ज्योत प्रज्ज्वलित होने वाला यह भारत का इकलौता मंदिर आस्था, भक्ति और चमत्कार का अद्भुत संगम है। नवरात्रि में यहां का महत्व और भी बढ़ जाता है। भक्तों के लिए यह स्थान सिर्फ पूजा का स्थल नहीं, बल्कि आस्था का जीता-जागता चमत्कार है।

यह भी पढ़ें …. रहस्यमयी जंगल छत्तीसगढ़ सरकारी गार्ड फेल, यहां माता की ड्यूटी पास सराई श्रृंगारवन की अनोखी कहानी ।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!