रक्शापथरा के जंगल से बरामद हुआ मौत का जखीरा माओवादियों की साजिश नाकाम, पुलिस ने किया बड़ा विस्फोटक जखीरा जब्त ।

Sangani

By Sangani

हिमांशु गरियाबंद

गरियाबंद के रक्शापथरा जंगल में माओवादियों की बड़ी साजिश का खुलासा। पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में भारी मात्रा में विस्फोटक, कुकर, दवाइयां और इलेक्ट्रिक उपकरण बरामद। जानें पूरी रोमांचक कहानी Pairi Times 24×7 पर।

गरियाबंद। जंगल की खामोशी के बीच शनिवार की सुबह अचानक हलचल मच गई थाना शोभा अंतर्गत ग्राम रक्शापथरा के जंगल क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। माना जा रहा है कि यह विस्फोटक उदंती एरिया कमेटी के सक्रिय माओवादियों द्वारा आईईडी बनाने और पुलिस पार्टी को निशाना बनाने की नीयत से डम्प किया गया था।

संयुक्त ऑपरेशन में मिली बड़ी सफलता

गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा के अनुसार, जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दक्षिण दिशा में चलाए गए इस अभियान में जिला पुलिस बल गरियाबंद की ऑपरेशन टीम ई-30, बीडीएस (बम डिस्पोज़ल स्क्वॉड) और सीआरपीएफ की यंग प्लाटून 65 बटा की संयुक्त टीम शामिल थी। स्थानीय सूचना तंत्र के माध्यम से पुलिस को जंगल में संदिग्ध गतिविधियों की खबर मिली थी। इसके बाद 11 अक्टूबर 2025 की सुबह टीम ने कोसमबुडा, रक्शापथरा और भालूपानी के जंगल-पहाड़ी क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया।

पत्थरों के नीचे छिपा था मौत का स्टॉक

सर्च के दौरान बीडीएस टीम को एक पेड़ के पास पत्थरों के नीचे संदिग्ध डम्पिंग स्पॉट मिला। जब खुदाई की गई, तो पुलिस टीम के होश उड़ गए वहां भारी मात्रा में विस्फोटक, एक प्रेशर कुकर, इलेक्ट्रिक स्विच, दवाइयां, इंजेक्शन, टैबलेट, बैंडेज आदि बरामद हुए। यह पूरा सामान आईईडी बनाने के लिए तैयार किया गया था, जिससे ग्रामीणों और पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की साजिश रची गई थी।

माओवादियों की साजिश धरी रह गई

जिला पुलिस ने बताया कि बरामद विस्फोटक माओवादियों की एक बड़ी साजिश को विफल करने में अहम साबित हुआ है। अगर यह विस्फोटक समय रहते नहीं मिलता, तो बड़ी जनहानि संभव थी। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सघन तलाशी जारी रखी है और सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

एसपी गरियाबंद ने कहा, यह बरामदगी माओवादियों की विनाशकारी नीति पर करारा प्रहार है। पुलिस और सुरक्षा बल पूरी तरह सतर्क हैं, किसी भी साजिश को सफल नहीं होने देंगे।

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!