धमतरी जिले के पांच गांवों में पागल कुत्ते का आतंक, 11 लोग घायल ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

कृष्णा दीवान विशेष संवाददाता/ धमतरी

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के पांच गांवों – परसतराई, पोटीयाडीह, लोहरसी, पेडरवानी और खरतुली – में आवारा पागल कुत्ते का आतंक फैला हुआ है। ताजा घटनाओं में सुबह की सैर पर निकले 11 ग्रामीणों पर इस कुत्ते ने हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया।

घायलों को दिया गया तत्काल प्रारंभिक इलाज ।

घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। कुत्ते के अचानक हमले से इन गांवों में भय और चिंता का माहौल बन गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पागल कुत्ते के कारण उनकी दैनिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं, और लोग सतर्क होकर ही बाहर निकलने की हिम्मत कर रहे हैं।

खतरे से निपटने जल्द समाधान की मांग ।

ग्रामीणों ने प्रशासन से इस खतरे से निपटने के लिए जल्द कार्रवाई की मांग की है, ताकि और किसी को नुकसान न पहुंचे। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रभावित क्षेत्रों में विशेष टीम भेजने की बात कही है। इस घटना के बाद जिला अस्पताल में घायल लोगों की बढ़ती संख्या से वहां के स्वास्थ्यकर्मी भी सतर्क हैं और घायलों का तत्काल इलाज करने में जुटे हुए हैं।

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!