एक्टिवा पर सपनों की उड़ान,सट्टे का टेबल टूटा तो दादू ने पकड़ ली पुड़िया गरियाबंद पुलिस की सख्ती से फिर धराशायी हुआ अवैध धंधा ।

Sangani

By Sangani

हिमांशु …..पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

एक्टिवा पर सपनों की उड़ान गरियाबंद पुलिस ने एक्टिवा में गांजा बेचने वाले इमरान उर्फ दादू को 210 पुड़िया गांजा के साथ गिरफ्तार किया। पहले सट्टा खिलाने वाला आरोपी अब एनडीपीएस एक्ट की धारा 20-B के तहत जेल भेजा गया। पढ़िए Pairi Times 24×7 की रिपोर्ट।

गरियाबंद पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी सख्त मुहिम के तहत एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो कभी सट्टे का कारोबार करता था और अब एक्टिवा में सवार होकर गांजे की पुड़िया बेचने लगा था। आरोपी का नाम इमरान उर्फ दादू है, जो पुलिस की लगातार निगरानी में था।

एक्टिवा पर सपनों की उड़ान

एक्टिवा पर सपनों की उड़ान सट्टे से नशे के कारोबार तक का सफर

जानकारी के अनुसार, इमरान पहले शहर में सट्टे का कारोबार चलाता था। जब पुलिस ने सख्ती बरतते हुए सट्टा कारोबारियों पर शिकंजा कसना शुरू किया तो उसने यह धंधा छोड़ दिया। लेकिन आसान कमाई की चाह में उसने नया रास्ता पकड़ लिया गांजे की अवैध बिक्री।

एक्टिवा से शहर में नशे की सप्लाई

पुलिस की एफआईआर में उल्लेख है कि इमरान अपने एक्टिवा स्कूटर से शहर और आस-पास के इलाकों में गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया पहुंचाता था। लेकिन इस बार उसकी किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया । गरियाबंद थाना प्रभारी ओमप्रकाश यादव को जैसे ही सूचना मिली, उनकी टीम ने जाल बिछाकर इमरान को 210 पुड़िया गांजा के साथ पकड़ लिया।पुलिस ने उसके साथी आमान मेमन को भी उसके हिरासत में लिया है।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

गरियाबंद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20-B के तहत मामला दर्ज किया है और जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी ओमप्रकाश यादव बोले

नशे और अवैध कारोबार के खिलाफ गरियाबंद पुलिस की मुहिम लगातार जारी रहेगी। आने वाले दिनों में इस तरह की और कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ।

पुलिस की सख्ती दिखने लगा असर

गरियाबंद में पुलिस की सख्ती का असर अब धीरे-धीरे सामने आने लगा है। पहले सट्टे के अड्डे बंद हुए, अब नशे का नेटवर्क भी टूटने लगा है। यह कार्रवाई सिर्फ एक गिरफ्तारी नहीं, बल्कि उन युवाओं के लिए संदेश है जो अवैध धंधों की राह पर चलने की सोचते हैं।

यह भी पढ़ें….. गरियाबंद में चखना सेंटर क्राइम सीन युवक का हंगामा CCTV में कैद, पुलिस ने कहा आरोपी की हुई पहचान जल्द होगा सलाखों के पीछे ।

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!