हिमांशु ….. पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
गरियाबंद खबर छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों के लिए दो सुनहरे अवसर मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति और सैनिक स्कूल अंबिकापुर प्रवेश हेतु आवेदन शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया और तिथियाँ पढ़ें पूरी खबर ।
गरियाबंद, छत्तीसगढ़ के मेधावी विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में दो बड़ी घोषणाएं सामने आई हैं। एक तरफ मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, वहीं दूसरी तरफ सैनिक स्कूल अंबिकापुर में सत्र 2026-27 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। दोनों योजनाएं उन विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आई हैं, जो मेहनत और प्रतिभा के बल पर भविष्य संवारना चाहते हैं।

गरियाबंद खबर मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर
राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर तबके के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सहायता प्रदान करना है, जिन्होंने आईआईटी, आईआईएम, एआईएम्स, एनएलयू, एमबीबीएस या आईआईआईटी जैसे राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में चयन उपरांत प्रवेश प्राप्त किया है।
अक्टूबर में इस तारीख तक कर सकते है आवेदन
सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास गरियाबंद के अनुसार पात्र विद्यार्थी 25 अक्टूबर 2025 तक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पंजीकृत डाक से या कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास गरियाबंद, कक्ष क्रमांक 56 में स्वयं उपस्थित होकर जमा किया जा सकता है। आवेदन प्रारूप कलेक्टर गरियाबंद की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। यह योजना केवल छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासियों के लिए है, जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित हों। इस योजना के अंतर्गत पालक की वार्षिक आय ढाई लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। शासकीय सेवकों के बच्चे पात्र नहीं होंगे, लेकिन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के बच्चे इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
सैनिक स्कूल अंबिकापुर प्रवेश परीक्षा 2026-27 के लिए आवेदन 30 अक्टूबर तक
सैनिक स्कूल अंबिकापुर ने सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। यह परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाएगी।प्राचार्या श्रीमती रीना सोबती ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 10 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2025 तक शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल NTA की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।
सभी वर्गों के लिए अलग अलग शुल्क
परीक्षा शुल्क सामान्य, ओबीसी, रक्षा कर्मी और पूर्व सैनिक वर्ग के लिए 850 रुपए शुल्क तथा अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लिए 7 सौ रुपए निर्धारित किया गया है। शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 और आवेदन संशोधन की सुविधा 2 से 4 नवम्बर 2025 तक उपलब्ध रहेगी। परीक्षा ऑफलाइन मोड में जनवरी 2026 में आयोजित होगी। कक्षा 6वीं के लिए परीक्षा अवधि 150 मिनट और कक्षा 9वीं के लिए 180 मिनट होगी। परिणाम परीक्षा के 4 से 6 सप्ताह के भीतर घोषित किए जाएंगे। प्राचार्या ने जिले के विद्यार्थियों और अभिभावकों से अपील की है कि वे आवेदन प्रक्रिया समय पर पूर्ण करें और वेबसाइट पर नियमित रूप से नवीनतम जानकारी प्राप्त करते रहें।
विद्यार्थी खुद भी पहुंचे और दूसरों को भी लेकर आएं
गरियाबंद जिले के सभी विद्यार्थी इन दोनों योजनाओं की जानकारी को अपने साथियों तक अवश्य पहुँचाएं, ताकि कोई भी deserving छात्र आर्थिक या सूचना की कमी के कारण अवसर से वंचित न रहे।
यह भी पढ़ें …. कलेक्टर और सीआरपीएफ अधिकारी बना ठग पत्रकार से सस्ते फर्नीचर के नाम पर ठगी की कोशिश ।


