रिपोर्टर पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
आखिर क्यों बना एक पिता अपने ही बेटे का दुश्मन गरियाबंद से दिल दहलाने वाली खबर जोबा उरतुली गांव में एक पिता अपने ही बेटे का दुश्मन बन गया खूनी विवाद में बेटे पर तीर से हमला किया हाथ में फंसा तीर लेकर युवक रायपुर रेफर हुआ ।
गरियाबंद छत्तीसगढ़ के जिले से एक ऐसी खौफनाक वारदात सामने आई है जिसने बाप बेटे के पवित्र रिश्ते पर सवाल खड़ा कर दिया है जोबा उरतुली गांव में एक पिता ही अपने बेटे का जानी दुश्मन बन बैठा और उसने अपने ही जिगर के टुकड़े पर तीर से जानलेवा हमला कर दिया इस खूनी संघर्ष के पीछे की वजह क्या थी यह सवाल हर किसी की जुबान पर है

आखिर क्यों बना एक पिता अपने ही बेटे का दुश्मन में घटना के बाद गांव में दहशत
यह दिल दहला देने वाली घटना जोबा उरतुली गांव की है जहाँ कमार जनजाति का एक परिवार रहता है बताया जा रहा है कि पिता और पुत्र के बीच किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी शुरू हुई लेकिन यह आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि कलयुगी पिता ने अपना आपा खो दिया और हैवानियत की हदें पार कर दीं गुस्से में अंधे पिता ने अपने ही बेटे पर तीर चला दिया तीर सीधे युवक के हाथ में जा धंसा और वहीं फंस गया इस जघन्य वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया
घायल अवस्था मे परिजन लेकर पहुँचे अस्पताल
घायल युवक दर्द से तड़पता रहा परिवार के अन्य लोगों ने उसे फौरन लहूलुहान हालत में गरियाबंद जिला अस्पताल पहुंचाया अस्पताल में जब डॉक्टरों ने युवक की हालत देखी तो वे भी हैरान रह गए तीर युवक के हाथ में बुरी तरह फंसा हुआ था
तीर हाथ मे फंसा उसी हालत में रायपुर रेफर
डॉक्टरों ने युवक का प्राथमिक उपचार शुरू किया लेकिन हाथ में फंसे तीर को निकालना बेहद जटिल था इसे निकालने के लिए ऑपरेशन की जरूरत थी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने घायल युवक को तत्काल रायपुर रेफर कर दिया अब घायल युवक का ऑपरेशन रायपुर के अस्पताल में ही किया जाएगा जिसके बाद ही उसके हाथ में फंसे तीर को बाहर निकाला जा सकेगा उधर पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है और उस फरार हैवान पिता की सरगर्मी से तलाश की जा रही है जिसने अपने ही बेटे की जान लेने की कोशिश की
यह भी पढ़े …. हाईटेक पशु तस्करी का लग्जरी खेल 10 लाख की अर्टिगा से कर रहा था रूट क्लियर गरियाबंद पुलिस ने सरगना को दबोचा ।


