गरियाबंद में सनसनी 4 घंटे तक लापता रही 4 साल की मासूम, जब मिली तो ग्रामीणों ने एक शख्स को बंधक बनाकर पुलिस को सौंपा ।

Sangani

By Sangani

रिपोर्टर पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

​गरियाबंद में सनसनी 4 घंटे का खौफनाक सस्पेंस छुरा में लापता 4 साल की मासूम के साथ अनाचार की आशंका। ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा आरोपी रेवा दीवान जानें क्या है पूरा मामला पैरी टाईम्स पर ।

गरियाबंद जिले के छुरा थाना क्षेत्र से एक ऐसी खबर ने सनसनी फैला दी है, जिसने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। एक 4 साल की मासूम बच्ची के 4 घंटे तक रहस्यमयी तरीके से लापता होने और फिर उसके मिलने के बाद जो खुलासा हुआ, उससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मामला तब शुरू हुआ जब छुरा थाना क्षेत्र के एक गांव से 4 साल की एक मासूम बच्ची अचानक गायब हो गई।

गरियाबंद में सनसनी

गरियाबंद में सनसनी 4 घंटे का खौफनाक सस्पेंस

​परिवार वालों ने बच्ची को हर जगह ढूंढा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। जैसे-जैसे वक्त बीतता गया, अनहोनी की आशंका गहराती गई। पूरे 4 घंटे तक गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा। हर कोई बस यही दुआ कर रहा था कि बच्ची सही सलामत मिल जाए।

जब मिली मासूम और भड़का गुस्सा

​करीब 4 घंटे की तनावपूर्ण खोजबीन के बाद आखिरकार बच्ची मिली, लेकिन उसकी हालत देखकर ग्रामीणों का माथा ठनका। बच्ची की स्थिति से ग्रामीणों को किसी अनहोनी और अनाचार का शक हुआ। यह शक तुरंत ही गुस्से में बदल गया ।

ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा आरोपी

​ग्रामीणों ने अपने स्तर पर जांच-पड़ताल शुरू की और उनका शक गांव के ही एक युवक रेवा दीवान पर गया। फिर जो हुआ वह किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी रेवा दीवान को धर दबोचा और गुस्से में उसे बंधक बना लिया।

पुलिस के हवाले किया आरोपी

​मामले की गंभीरता और तनाव को देखते हुए ग्रामीणों ने तुरंत छुरा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से आरोपी रेवा दीवान को अपनी हिरासत में लिया। ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर था। उन्होंने आरोपी को पुलिस को सौंपते हुए उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की है। ​पुलिस ने आरोपी रेवा दीवान को हिरासत में ले लिया है और मासूम बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस फिलहाल अनाचार की आशंका के एंगल से मामले की गहराई से जांच कर रही है। इस घटना ने पूरे गरियाबंद जिले को झकझोर कर रख दिया है।

यह भी पढ़ें … राजिम का तालाब कांड भाई से बड़ा पैसा उधारी न मिली तो दोस्तों ने कर दिया फाइनल सेटलमेंट पत्थर बांधकर तालाब में फेंका, 48 घंटे में धरे गए शार्प माइंड ।

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!