गरियाबंद राशन दुकान की मनमानी राजा बाबू बने दुकानदारों के अच्छे दिन खत्म खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने दिये 6 दिन दुकान खोलने के निर्देश |

Sangani

By Sangani

संपादक पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

गरियाबंद राशन दुकान की मनमानी पर खाद्य आयोग अध्यक्ष संदीप शर्मा भड़क गए। अब हफ्ते में 6 दिन दुकानें खुलेंगी, वरना होगी कड़ी कार्यवाही। जानें क्या है पूरा मामला।

गरियाबंद अरे गजब ये तो बड़ी क्रांतिकारी खबर आई है कि राशन की दुकानें असल में गरीबों को राशन देने के लिए होती हैं और उन्हें खुलना भी पड़ता है। जी हाँ, ये अमूल्य ज्ञान गरियाबंद के उन राशन दुकानदारों को मिला, जो अपनी दुकानों को हफ्ते में दो-चार बार खुलने वाला वीआईपी लाउंज समझ बैठे थे। यह ज्ञानवर्धक खुलासा तब हुआ जब छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के अध्यक्ष संदीप शर्मा अचानक से बिना किसी जानकारी के खुद निरीक्षण पर पहुँच गए और उन्हें इस कड़वे सच का सामना करना पड़ा।

गरियाबंद राशन दुकान

गरियाबंद राशन दुकान पर ताला, अध्यक्ष का पारा हाई ।

​हुआ यूँ कि अध्यक्ष साहब गरियाबंद के दौरे पर निकले और अचानक निरीक्षण करने लगे , लेकिन रावण भाठा स्थित राशन दुकान पर उन्हें स्वागत में मिला एक बड़ा सा ताला बस, साहब का पारा सातवें आसमान पर पहुँच गया। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों की क्लास लगा दी।​ऐसा लगा मानो वो कह रहे हों, भई, दुकान खोलने का कष्ट ही क्यों किया? हितग्राही तो बस दुकान के बाहर माथा टेकने और आपके दर्शन करने आते हैं!

अब मनमर्जी नहीं, 6 दिन की ड्यूटी बजेगी

​अध्यक्ष संदीप शर्मा ने इस शॉकिंग खुलासे के बाद एक सख्त फरमान जारी किया है, जिसे सुनकर कई दुकानदारों को तनाव हो सकता है फरमान यह है कि अब राशन दुकान की मनमानी नहीं चलेगी ​दुकानें हफ्ते में सिर्फ एक दिन बंद रहेंगी, बाकी 6 दिन खुलेंगी अगर किसी ने इस कठोर नियम को तोड़ा, तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी । यह उन महान दुकानदारों के लिए बड़ा झटका है जो हफ्ते में दो-तीन दिन दुकान खोलकर मानो जनता पर कोई बड़ा एहसान कर देते थे। बेचारे दूर-दराज से आने वाले हितग्राही, जो दुकान को तीर्थ स्थल समझकर चक्कर काटते थे, अब शायद उन्हें खाली हाथ नहीं लौटना पड़ेगा।

एक सेल्समैन, दो दुकानें? अब ये जुगाड़ नहीं चलेगा

​जब अधिकारियों ने अपना दुखड़ा रोया कि साहब, एक ही सेल्समैन है, वो बेचारा कितनी जगह बैठेगा? तो अध्यक्ष ने साफ कहा ये समिति मैनेज करे, हमें नहीं पता अतिरिक्त सेल्समैन रखो मतलब साफ है, जुगाड़ टेक्नोलॉजी से एक आदमी का 2 से 3 दुकानों पर राज करने का सिस्टम अब बंद होना चाहिए। वाह! क्या सॉलिड बात कही है ।

25 तारीख मतलब नो राशन ? ये कैसा फरमान!

​शर्मा जी की नजर उन बोर्ड्स पर भी पड़ी, जिन पर सुनहरे अक्षरों में लिखा था राशन 25 तारीख तक मिलेगा। इसे देख अध्यक्ष ने फिर अधिकारियों को ज्ञान दिया। ​क्या 25 के बाद आने वाले लोग राशन नहीं, प्रसाद लेने आते हैं? राशन 31 तारीख तक बंटेगा, ये छत्तीसगढ़ शासन का नियम है, तुम्हारी मर्जी का नहीं।

चेतावनी अब सुधर जाओ, वरना नप जाओगे!

​कुल मिलाकर, गरियाबंद के राशन दुकानदारों के लिए वर्क फ्रॉम होम (या वर्क ही नहीं) वाले दिन लद गए हैं। अध्यक्ष संदीप शर्मा ने साफ चेतावनी दी है कि अगर नियम तोड़ा, दुकान बंद मिली या लोगों को समय पर राशन नहीं मिला, तो सीधी कार्यवाही होगी। अब देखना यह है कि ये आलसी दुकानदार इस सख्त चेतावनी को कितनी गंभीरता से लेते हैं, या फिर… अध्यक्ष के जाते ही वापस शटर डाउन कर लेते हैं।

साहब का टूर यहीं नहीं रुका

इसके बाद अध्यक्ष जी वार्ड नं 3 की दुकान पर पहुंच गए वहाँ का नजारा भी अद्भुत था। दुकान तो खुली थी, लेकिन स्टॉक में गड़बड़ी का खेल दिखा । जिसके बाद अध्यक्ष ने तुरंत अधिकारी को आदेश दिया कि सेल्समैन को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए।

अध्यक्ष के पहुंचते ही अधिकारी भी फॉर्म में आए

​जैसे ही अध्यक्ष के आने की जानकारी मिली, खाद्य अधिकारी भी जाग गए। उन्होंने कहा कि माननीय अध्यक्ष के निरीक्षण में जो भी गड़बड़ी सामने आई है, सबकी जांच कराई जाएगी। उन्होंने भी सीना ठोक कर कहा कि अब हफ्ते में 6 दिन दुकानें खोली जाएंगी और अगर ऐसा नहीं हुआ, तो ऐसे लोगों पर कड़ी कार्यवाही होगी। (वाह क्या बात है)

यह भी पढ़ें….सीजी क्राइम शातिर ठगों का देसी स्टार्टअप बुरी तरह फेल, 31 लाख का सोना ठगकर अभनपुर में बेच रहे थे जड़ी-बूटी, महाराष्ट्र पुलिस ने चादर हटाकर किया पर्दाफाश

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!