गरियाबंद पुलिस का ब्रह्मास्त्र अब बस ड्राइवर की तेज रफ्तारी और शराबी खुमारी पर यात्री करेंगे सर्जिकल स्ट्राइक ।

Sangani

By Sangani

संपादक पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

गरियाबंद पुलिस ने बस यात्री सुरक्षा हेतु बड़ा कदम उठाया है। शराब पीकर या तेज रफ्तारी से बस चलाने वालों की शिकायत के लिए हेल्पलाइन 94791-91071 जारी। अब आपकी यात्रा होगी सुरक्षित।

गरियाबंद क्या आप भी उन बस यात्राओं से तंग आ चुके हैं, जहाँ ड्राइवर खुद को Fast & Furious का डोमिनिक टोरेटो समझता है? क्या आपको भी लगता है कि आपका ड्राइवर बस नहीं, बल्कि हवा में मिग-21 उड़ा रहा है? अगर हाँ, तो अब चैन की साँस लीजिए। गरियाबंद पुलिस (Gariyaband Police) ने ऐसे रफ्तार के सौदागरों और शराबी सूरमाओं के लिए एक नायाब और सकारात्मक जाल बिछाया है। बस यात्री सुरक्षा (Bus Passenger Safety) को लेकर यह कदम एक मिसाल बनने जा रहा है।

गरियाबंद पुलिस

गरियाबंद पुलिस प्रशासन ने अब कंट्रोल रूम का रिमोट कंट्रोल सीधे यात्रियों के हाथ में थमा दिया है।

​अब हर बस में पुलिस का जासूस यात्रियों के हाथ में कंट्रोल गरियाबंद यातायात पुलिस ने आम यात्रियों को ही अपना जासूस बना लिया है। जी हाँ, आपने सही सुना जिले की सभी सवारी बसों में अब आपको एक स्टीकर चिपका मिलेगा। यह कोई मामूली स्टीकर नहीं, बल्कि पुलिस कंट्रोल रूम का ब्रह्मास्त्र रूपी दूरभाष नम्बर 94791-91071 है। यह नम्बर उन ड्राइवरों के लिए काल बनकर आया है जो यात्रियों की जान को खिलौना और सड़क को रेसिंग ट्रैक समझते हैं। पुलिस की यह पहल उन लोगों के लिए एक सकारात्मक संदेश है जो सुरक्षित यात्रा करना चाहते हैं।

भाई, जरा देख के चलो क्यों पड़ी इस पहल की जरूरत?

​अक्सर देखने में आता है कि कुछ बस चालक सड़क को अपनी जागीर समझ बैठते हैं। ओवरटेक के चक्कर में, या दो घूंट के असर में, वे दर्जनों जिंदगियों को दाँव पर लगा देते हैं। यात्री बेचारा सीट कसकर पकड़े हनुमान चालीसा का पाठ करता रहता है। लेकिन अब और नहीं गरियाबंद पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि सड़क पर स्टंट करने का जमाना गया। यदि ड्राइवर ने लापरवाही की, तो यात्री सीधे कंट्रोल रूम में उसकी क्लास लगा देंगे।

कैसे बनें जागरूक जासूस? शिकायत करने का आसान तरीका

​पुलिस ने प्रक्रिया को बेहद सरल रखा है।

  • ​जैसे ही आपको लगे कि ड्राइवर महाशय शराब के नशे में हैं या बस को हवा से बातें करा रहे हैं…
  • ​चुपके से फोन उठाएं और 94791-91071 डायल कर दें।
  • ​आपको बस ये जानकारी देनी है:
    • ​बस का रजिस्ट्रेशन नंबर (गाड़ी का नंबर)
    • ​बस का नाम (जैसे – गुप्ता ट्रैवल्स, शर्मा बस)
    • ​बस का रूट (कहाँ से कहाँ जा रही है)
    • ​ड्राइवर का नाम (अगर पता हो तो, वरना कोई बात नहीं)

यह भी पढ़ें ….. गरियाबंद राशन दुकान की मनमानी राजा बाबू बने दुकानदारों के अच्छे दिन खत्म खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने दिये 6 दिन दुकान खोलने के निर्देश |

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!