नक्सल ऑपरेशन जंगल में बड़ा खेल शुरू फोर्स के निशाने पर टॉप कैडर, गृहमंत्री विजय शर्मा का आखिरी अल्टीमेटम लाल कालीन या..देखे वीडियो ।

Sangani

By Sangani


नक्सल ऑपरेशन घने जंगलों में सस्पेंस! फोर्स का मास्टरस्ट्रोक जारी. गृहमंत्री विजय शर्मा ने दो टूक कहा- पुनर्वास या… जानें क्या है यह बड़ा ऑपरेशन.पढ़े पूरी खबर पैरी टाईम्स पर ।

गरियाबंद/जगदलपुर: घने जंगलों में इस वक्त तनाव अपने चरम पर है। सुरक्षाबलों ने एक बड़े और निर्णायक नक्सल ऑपरेशन को अंजाम देना शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, इस बार फोर्स के निशाने पर कोई छोटे-मोटे लड़ाके नहीं, बल्कि माओवादियों के बड़े कैडर हैं। इस पूरे एक्शन के बीच जगदलपुर पहुंचे गृहमंत्री विजय शर्मा (Home Minister Vijay Sharma) ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसने इस सस्पेंस को और गहरा कर दिया है।

फाइल फोटो

नक्सल ऑपरेशन

नक्सल ऑपरेशन और ताकत से चलेंगे गृहमंत्री का दो टूक संदेश


​गृहमंत्री विजय शर्मा ने स्पष्ट कर दिया है कि यह ऑपरेशन रुकने वाला नहीं है। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा,ऑपरेशन और ताकत से चलेंगे। उनके इस बयान से साफ है कि सरकार ने दक्षिण बस्तर (South Bastar) में माओवाद के खिलाफ एक बड़ी और रणनीतिक घेराबंदी की है। फोर्स को स्पष्ट निर्देश हैं कि वे बड़े लक्ष्यों पर फोकस करें और निर्णायक बढ़त हासिल करें।

लालकालीन या मुंहतोड़ जवाब? अल्टीमेटम से मची खलबली


​गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस ऑपरेशन के बीच माओवादियों को एक स्पष्ट अल्टीमेटम भी दे दिया है। यह अल्टीमेटम किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है, जिसमें दो ही रास्ते दिए गए हैं।


लाल कालीन बिछाकर पुनर्वास करने वालों का स्वागत है, जो पुनर्वास नहीं करेंगे उनको हमारे सशस्त्र बल मुंहतोड़ जवाब देंगे।
विजय शर्मा, गृहमंत्री

​इस बयान ने सियासी और सामरिक हलकों में खलबली मचा दी है। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि जो मुख्यधारा में लौटना चाहते हैं, उनके लिए लाल कालीन बिछा है, लेकिन जो हथियार उठाना जारी रखेंगे, उन्हें मुंहतोड़ जवाब के लिए तैयार रहना होगा।

जंगलों में हाई अलर्ट, क्या है फोर्स का मास्टर प्लान?

​इस बड़े ऑपरेशन की भनक लगते ही पूरे दक्षिण बस्तर के जंगलों में हाई अलर्ट है। हालांकि, अधिकारी इस मास्टर प्लान पर खुलकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं, लेकिन सूत्रों का कहना है कि यह अब तक के सबसे बड़े समन्वित ऑपरेशनों में से एक हो सकता है।
​कुल मिलाकर, गृहमंत्री के बयान ने साफ कर दिया है कि यह आर-पार की लड़ाई का संकेत है। अब सबकी निगाहें दक्षिण बस्तर के जंगलों पर टिकी हैं, और सवाल बस एक है । इस आखिरी अल्टीमेटम का जवाब क्या होगा

यह भी पढ़ें… गरियाबंद पुलिस का ब्रह्मास्त्र अब बस ड्राइवर की तेज रफ्तारी और शराबी खुमारी पर यात्री करेंगे सर्जिकल स्ट्राइक ।

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!