हिमांशु साँगाणी /गरियाबंद
गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। लचकेरा गांव की 25 वर्षीय विवाहिता, नेहा यादव ने ससुर की छेड़छाड़ से तंग आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि नेहा ने अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मौके से मिले सुसाइड नोट ने मामले की गंभीरता को और बढ़ा दिया है।
सुसाइड नोट में लिखे गंभीर आरोप ।
सुसाइड नोट में नेहा ने लिखा कि ससुर विष्णु यादव द्वारा की जाने वाली छेड़छाड़ से वह बेहद परेशान थी। उसने जब इस बारे में अपने पति गिरधारी यादव को बताया तो पति ने भी उसे नजरअंदाज कर अपने पिता का पक्ष लिया। पति की इस उदासीनता और ससुर की लगातार प्रताड़ना से हताश होकर नेहा ने यह कदम उठाया।
महिलाओं की सुरक्षा पर उठते सवाल
फिंगेश्वर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले की जांच की और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। ससुर विष्णु यादव और पति गिरधारी यादव को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इस घटना ने महिलाओं की सुरक्षा और परिवार में होने वाले दुर्व्यवहार को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच जारी है, और पीड़िता के न्याय के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि इस घटना से क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा पर एक बार फिर गंभीर चर्चा शुरू हो गई है।