संपादक पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
गरियाबंद की धरती पर आध्यात्मिक संगम साल का सबसे बड़ा आध्यात्मिक संगम 1 दिसंबर से गांधी मैदान में सुनें संत इंद्र देव सरस्वती जी की कथा। 8 को है महाप्रसाद पढ़े पूरी ख़बर पैरी टाईम्स पर ।
गरियाबंद गरियाबंद शहर जल्द ही एक भव्य आध्यात्मिक आयोजन का साक्षी बनने जा रहा है। प्रसिद्ध कथा वाचक संत श्री इंद्र देव सरस्वती जी महाराज के श्रीमुख से श्रद्धालुगण कथा का अमृतपान करेंगे। इस सात दिवसीय भव्य आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं और भक्तों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।यह पूरा आध्यात्मिक अनुष्ठान गरियाबंद के ऐतिहासिक गांधी मैदान में संपन्न होगा।

गरियाबंद की धरती पर आध्यात्मिक संगम कौन हैं संत इंद्र देव सरस्वती जी महाराज?
यह बताना महत्वपूर्ण है कि संत श्री इंद्र देव सरस्वती जी महाराज वृंदावन के एक प्रख्यात संत और कथावाचक हैं। उन्हें श्री श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर स्वामी श्री इंद्रदेवेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के नाम से भी जाना जाता है। महाराज श्री अपनी ओजस्वी वाणी में श्रीमद् भागवत कथा और श्री राम कथा के लिए देश-विदेश में विख्यात हैं। वे केवल एक कथावाचक ही नहीं, बल्कि वृंदावन में श्री राधा किशोरी सेवा धाम के माध्यम से एक बड़े वृद्धाश्रम, गौशाला और अन्नक्षेत्र का भी संचालन करते हैं।
1 से 7 दिसंबर तक बहेगी ज्ञान की गंगा
आयोजन समिति से मिली जानकारी के अनुसार, कथा का यह भव्य कार्यक्रम 1 दिसंबर को कलश यात्रा के साथ शुरू होगा और 7 दिसंबर तक प्रतिदिन चलेगा। संत श्री इंद्र देव सरस्वती जी महाराज अपनी ओजस्वी वाणी से उपस्थित भक्तों को आत्मिक शांति और भक्ति रस का आनंद प्रदान करेंगे। यह आयोजन गरियाबंद और आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त करने का एक अनूठा अवसर है।
मुख्य आकर्षण:
- प्रसिद्ध कथावाचक महामंडलेश्वर स्वामी श्री इंद्रदेवेश्वरानंद सरस्वती जी करेंगे कथा।
- 1 से 7 दिसंबर तक सात दिवसीय भव्य कथा का आयोजन।
- 8 दिसंबर को विशाल भंडारे (महाप्रसाद) के साथ होगा समापन।
- देवांगन परिवार (धरमु देवांगन) है मुख्य यजमान।
देवांगन परिवार बना यजमान, 8 को भव्य भंडारा
इस पूरे पुनीत कार्य का आयोजन देवांगन परिवार (श्री धरमु देवांगन) की ओर से किया जा रहा है। परिवार ने इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए सभी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। 7 दिसंबर को कथा के समापन के बाद, 8 दिसंबर को एक भव्य भंडारे (महाप्रसाद) का आयोजन किया जाएगा। इसमें सभी धर्मप्रेमी जनता को प्रसाद ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया गया है।आयोजक देवांगन परिवार ने गरियाबंद के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे 1 दिसंबर से शुरू हो रहे इस भव्य कथा आयोजन में सपरिवार पधारें और संत श्री इंद्र देव सरस्वती जी महाराज के श्रीमुख से कथा श्रवण कर पुण्य के भागी बनें।