संपादक पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ सरकार ने बिजली बिल पर राहत दी है, लेकिन 400 यूनिट से ज्यादा खपत वालों को बढ़ा हुआ बिल ही देना होगा। जानें 200-400 यूनिट के नियम और सोलर सब्सिडी की पूरी जानकारी पैरी टाईम्स पर ।
गरियाबंद छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिजली उपभोक्ताओं के लिए मिली-जुली खबर है। प्रदेश में बढ़े हुए बिजली बिलों के विरोध और सियासी दबाव के बाद सरकार बैकफुट पर आई है और मध्यम व निम्न वर्ग को राहत देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विधानसभा में नई व्यवस्था की जानकारी दी।हालांकि, जहां एक तरफ छोटे और मध्यम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है, वहीं ज्यादा बिजली जलाने वालों के लिए सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है।

Chhattisgarh News 2 सौ यूनिट वालों की बल्ले-बल्ले जारी रहेगी हाफ बिल योजना
सीएम साय ने स्पष्ट किया कि सरकार आम जनता की जेब पर बोझ नहीं बढ़ने देगी। नई घोषणा के मुताबिक
- ऐसे घरेलू उपभोक्ता जिनकी मासिक विद्युत खपत 200 यूनिट तक है, उन्हें केवल 100 यूनिट का ही बिल देना होगा।
- यानी उनका बिजली बिल हाफ रहेगा।
- इस फैसले से प्रदेश के सीधे 36 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा।
लेकिन 4 सौ यूनिट से ज्यादा खपत ? तो नहीं मिलेगी कोई छूट (झटका)
राहत की खबरों के बीच उन उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर है जिनकी बिजली खपत ज्यादा है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि 4 सौ यूनिट से अधिक मासिक खपत करने वालों को इस योजना का कोई लाभ नहीं मिलेगा।
- ऐसे उपभोक्ताओं को बढ़े हुए दरों पर ही पूरा बिल चुकाना होगा।
- उनके लिए न तो हाफ बिल योजना लागू होगी और न ही कोई अन्य छूट।
- अर्थात, उनका बिजली बिल जैसे बढ़ा हुआ आ रहा है, वैसे ही आता रहेगा। सरकार का मानना है कि सक्षम वर्ग पूरा बिल वहन कर सकता है।
2 से 4 सौ यूनिट वालों को 1 साल का अल्टीमेटम और राहत
सरकार ने मध्यमवर्गीय परिवारों (200 से 400 यूनिट खपत) को राहत तो दी है, लेकिन एक समय सीमा के साथ
- जिनकी खपत 200 से 400 यूनिट के बीच है, उन्हें अगले 1 वर्ष तक 200 यूनिट तक हाफ बिजली बिल का लाभ मिलता रहेगा।
- इससे करीब 6 लाख अतिरिक्त उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।
- सरकार चाहती है कि इस एक साल के भीतर ये उपभोक्ता प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर प्लांट लगवा लें।
सरकार का रोडमैप हाफ से फ्री बिजली की ओर
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य के 45 लाख उपभोक्ताओं में से 42 लाख उपभोक्ता (200 यूनिट तक वाले + 200-400 वाले) इस राहत के दायरे में आएंगे। सरकार अब उपभोक्ताओं को बिजली बिल हाफ से मुफ्त बिजली की तरफ ले जाना चाहती है।
इसके लिए सोलर प्लांट लगाने पर बंपर छूट दी जा रही है
- 1 किलोवॉट (1KW) प्लांट राज्य सरकार की ओर से 15 हजार की अतिरिक्त सब्सिडी।
- 2 किलोवॉट या उससे अधिक इस पर 30 हजार की अतिरिक्त सब्सिडी।
दीपक बैज का अल्टीमेटम का असर ? दाम नहीं घटे तो CM हाउस घेरेंगे
सरकार की इस घोषणा से ठीक पहले विपक्ष ने सरकार पर भारी दबाव बना दिया था। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष दीपक बैज ने बढ़े हुए बिजली बिलों के मुद्दे पर सरकार को सीधा अल्टीमेटम दिया है।
- चेतावनी दीपक बैज ने साफ कहा है कि अगर 30 नवंबर तक बिजली के दाम वापस नहीं लिए गए और पुरानी बिजली बिल हाफ योजना को पूरी तरह बहाल नहीं किया गया, तो कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी।
- आंदोलन की रूपरेखा उन्होंने ऐलान किया है कि मांगें पूरी न होने पर दिसंबर के दूसरे सप्ताह में कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता मुख्यमंत्री निवास (CM House) का घेराव करेंगे।
यह भी पढ़ें… Naxal News जंगल में खौफनाक सन्नाटा उस एक मौत के बाद अचानक सामने आया वो वीडियो, जिसे देख कांप उठे माओवादी ।