बिलासपुर डबल डेथ दीवार पर लिखा Love You लव मैरिज का दर्दनाक अंत, 3 मासूम हुए अनाथ ।

Sangani

By Sangani

बिलासपुर डबल डेथ में पति-पत्नी की संदिग्ध मौत 10 साल की लव मैरिज शक की भेंट चढ़ी दीवार पर लिखा गया मार्मिक संदेश बच्चे I Love You और राजेश विश्वास का नाम जानें डबल डेथ मिस्ट्री का सच पैरी टाईम्स पर ।

गरियाबंद बिलासपुर की अटल आवास कॉलोनी में सोमवार को एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने शक और अविश्वास की भयावहता को उजागर कर दिया है। 10 साल पहले प्रेम विवाह करने वाले पति-पत्नी मृत पाए गए। कमरे की दीवार पर लिपस्टिक से लिखा एक मार्मिक संदेश और एक तीसरे व्यक्ति का नाम, इस त्रासदी को और भी जटिल बना रहा है।

बिलासपुर डबल डेथ शक की आग में झुलसा 10 साल पुराना रिश्ता

​सरकंडा थाना क्षेत्र की यह घटना पारिवारिक विवाद और चरित्र पर अविश्वास के दायरे में है। मृत दंपति पति राज तांबे और पत्नी नेहा उर्फ शिवानी तांबे निजी कंपनी में सफाईकर्मी का काम करते थे। मोहल्ले वालों ने पुष्टि की कि दोनों के बीच शक (Doubt) को लेकर अक्सर तीखी बहस होती थी। ​घटना के वक्त, नेहा का शव बिस्तर पर पड़ा मिला, जबकि राज पंखे से लटका हुआ था। फोरेंसिक जांच में नेहा के गले पर खरोंच के निशान मिले हैं, जिससे पुलिस को आशंका है कि राज ने पहले गला दबाकर अपनी पत्नी की हत्या की और फिर आत्महत्या कर ली।

दीवार पर लिखा आखिरी संदेश बच्चे I Love You

​इस पूरे मामले का सबसे भावनात्मक और मार्मिक पहलू कमरे की दीवार और सुसाइड नोट में दर्ज संदेश है। पति ने लिपस्टिक से दीवार पर अंतिम संदेश लिखा

  • राजेश विश्वास के कारण हम मर रहे हैं
  • बच्चे I Love You

​राज ने स्पष्ट रूप से एक व्यक्ति राजेश विश्वास को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है, जिसके मोबाइल नंबर का जिक्र भी किया गया है। दीवार पर लिखे संदेशों में यह भी दर्ज है कि पत्नी के फोन पर बातचीत को लेकर पति-पत्नी के बीच लगातार विवाद होते थे।

अनाथ हुए 3 मासूम मां ने देखा भयानक मंजर

​इस त्रासदी का सबसे बड़ा शिकार दंपति के तीन छोटे बच्चे हुए हैं, जिन्होंने एक ही पल में अपने माता-पिता दोनों को खो दिया। 24 नवंबर की दोपहर तक जब घर का दरवाजा नहीं खुला, तो नेहा की मां रीना चिन्ना अपनी बेटी को देखने पहुंचीं। दरवाजा खोलते ही जो भयानक मंजर सामने आया, उसे देखकर उनके होश उड़ गए।पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सुसाइड नोट और दीवार पर दर्ज राजेश विश्वास के नाम पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस उस तीसरे व्यक्ति के कॉल डिटेल्स (Call Details) और भूमिका की गहनता से जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि यह केवल हत्या-आत्महत्या (Murder-Suicide) का मामला है या इसके पीछे कोई अन्य साजिश है।

यह भी पढ़ें….गरियाबंद शिक्षा विभाग का गजब खेल संस्कृत वाले गुरुजी अतिशेष, तो सांख्यिकी वाले साहब विशेष पढ़िए पद विरुद्ध वेतन की इनसाइड स्टोरी ।

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!