संपादक पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
गरियाबंद में नशे की आग में जला परिवार इस गांव में नशे में धुत तीन बेटों ने अपने ही घर में आग लगा दी, पिता की गाड़ी तोड़ी, पूरा सामान जलकर राख गांव में दहशत, पुलिस मौके पर। Pairi Times 24×7 की रिपोर्ट पढ़ें।
गरियाबंद देवभोग के मूंगझर गांव में आज जो कुछ हुआ, उसने पूरे गांव को यह समझा दिया कि नशा सिर्फ सिर नहीं चढ़ता कभी-कभी घर भी चढ़ जाता है। नशे में धुत तीन युवकों ने अपने ही पिता का घर आग के हवाले कर दिया इस दौरान आग की उठती लपटें न सिर्फ घर जला रहीं थीं, बल्कि ग्रामीणों के दिल में यह सवाल भी जला रहीं थीं ये नशा हे कि बर्बादी के ठेकेदार?

गरियाबंद में नशे की आग में जला परिवार अपने ही घर को किया राख
चारपहिया गाड़ी आंगन में शांत खड़ी थी पर नशे में चूर बेटों को वह किसी फिल्मी खलनायक जैसी लगी और फिर तोड़फोड़ गाड़ी के टूटे शीशे और पंचर टायर आज भी गवाही दे रहे हैं कि मूंगझर गांव में नशे ने सिर्फ घर ही नहीं, परिवार की इज्जत भी तोड़ी है। पिता ने बताया कि आग लगाय के बाद गाड़ी फोड़िन ये तो पूरा घर का दुश्मन घर में वाला मामला आय।
जलकर राख सिर्फ सामान नहीं, पिता की उम्मीदें भी
इस आग से घर का काफी कुछ सामान जलकर राख हो गया लेकिन सबसे ज्यादा राख हुई एक बूढ़े पिता की उम्मीदें बेटों पर भरोसा और एक परिवार की शांति,गांव में अब भी चर्चा है इही हावय नशा के असली रूप जे घर बिगाड़ देथे,
गांव में हड़कंप बच्चे तक रोते रहे पुलिस बुझाई आग
आग की लपटे और चीखपुकार सुनकर आधा गांव मौके पर पहुंच गया बाकी आधा गांव डर से इस दौरान किसी ने पुलिस को जानकारी दी तब मौके पर पहुंच कर पुलिस ने आग बुझाने में मदद की इस दौरान बच्चे रोते हुए अपने घरों के दरवाजे पकड़कर बैठे थे। बुजुर्ग चौपाल में खड़े होकर कह रहे थे नशा असल मारे अउ घर-परिवार दूनो बर खतरनाक आय।
पुलिस मौके पर आग बुझाने में जुटी, जांच तेज
देवभोग पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई और अब पूरी घटना की जांच कर रही है। पुलिस सूत्र बता रहे हैं कि आरोपियों को हिरासत में लेने की प्रक्रिया जारी है। गांव में पुलिस की गाड़ी खड़ी है और लोग अब भी फुसफुसाते हुए एक ही बात दोहरा रहे हैं घर जलाने वाले बेटा कऊन जमाना में जनम लें ?
यह भी पढ़ें…. गरियाबंद में विधवा का संघर्ष दो साल से वन विभाग के चक्कर, बीमा राशि हवा, फाइल अधर में और सिस्टम मौन ।