अमलीपदर पुलिस की बड़ी मछली 142 क्विंटल धान जिसकी कीमत 4.4 लाख लेकिन कहानी उससे कहीं ज़्यादा मज़ेदार है ।

Sangani

By Sangani

संपादक पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

अमलीपदर पुलिस ने पकड़ा 142 क्विंटल अवैध धान तस्करी जानिए कैसे नदी और खेत में छिपे 3 वाहनों से 4.4 लाख का धान जब्त हुआ पढ़े पूरी खबर पैरी टाईम्स पर ।

गरियाबंद छत्तीसगढ़ कड़ाके की ठंड और शांतिपूर्ण रात में अमलीपदर पुलिस ने एक ऐसी मेगा-ऑपरेशन को अंजाम दिया है जिसकी स्क्रिप्ट किसी ब्लॉकबस्टर एक्शन कॉमेडी से कम नहीं है मामला है अवैध धान तस्करी का जिसमें पुलिस ने तीन वाहनों से कुल 142 क्विंटल धान जब्त किया है जी हाँ 142 क्विंटल यह वो मात्रा है जिसे देखकर किसानों की आँखें नम हो जाएँ और तस्करों के पसीने छूट जाएँ ।

अमलीपदर पुलिस

अमलीपदर पुलिस ने ट्रैक्टर बने जल-परी और ट्रक ने खेत में लिया रेस्ट

​इस ऑपरेशन का सबसे हास्यास्पद पहलू है वाहनों के पकड़े जाने की जगह तस्करों की किस्मत ने उन्हें ऐसा धोखा दिया कि पुलिस भी हँसते-हँसते थक गई होगी

​1 नदी में सेल्फी दो ट्रैक्टर जो संभवतः 60 और 54 बोरी धान ढो रहे थे ध्रुवापथरा के नदी में ऐसे खड़े मिले जैसे नदी किनारे पिकनिक मना रहे हों ऐसा लगता है तस्करों ने सोचा होगा कि धान को पानी के रास्ते ले जाएंगे ताकि पुलिस को लगे कि यह जल-थल यात्रा पर निकला कोई धार्मिक काफिला है

2 खेत में स्पा एक मिनी ट्रक 1109 जिसमें सबसे ज़्यादा 200 बोरी धान लदा था वह बिरिघाट में एक खेत में आराम फरमाते हुए पकड़ा गया शायद ड्राइवर ने सोचा होगा कि ट्रैफिक जाम से बचने का यह सबसे देहाती और अनोखा तरीका है खेतों के बीचों-बीच हाईवे बनाना

44 लाख 2 सौ का खजाना और तस्करों का पलायन

​जब्त किए गए इस सारे धान की अनुमानित कीमत 4 लाख 40 हज़ार 200 रुपए बताई गई है यह रकम तस्करों के लिए एक बड़ा झटका है लेकिन पुलिस के लिए तालियों का मौका फिलहाल पुलिस ने धान सहित तीनों वाहनों को जब्त कर लिया है लेकिन तस्करों के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है

ऐसा लगता है तस्करों को पता था कि पकड़े जाने वाले हैं इसलिए वे अपने बहुमूल्य धान को बीच रास्ते नदी और खेतों में छोड़कर पुलिस के लिए सरप्राइज गिफ्ट के तौर पर भाग गए अब पुलिस को न सिर्फ तस्करी रोकनी है बल्कि नदी और खेत से ट्रैक्टर-ट्रक को निकालने का अतिरिक्त मज़ेदार काम भी करना पड़ेगा

पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में ऐतिहासिक कार्यवाही

गरियाबंद पुलिस अधीक्षक ​निखिल राखेचा के आने बाद देवभोग के इतिहास में पहली बार ऐसी कार्यवाही हो रही है । इसको बिचौलिए तो मान ही रहे है आम जनता भी इस बार की कार्यवाही की तारीफ कर रही है लोगों में चर्चा है कि अब देवभोग में अवैध धान का खेल अब इतना आसान नहीं रहा चाहे आप नदी पार करें या खेत में छिपें पुलिस की नज़र आप पर है आगे की कार्रवाई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब उन कलाकारों की तलाश कर रही है जो इतने बड़े माल को इतनी हास्यास्पद जगहों पर छोड़ कर गए हैं ।

यह भी पढ़ें… आत्मसमर्पित माओवादियों ने दिखाया दम उल्लास नव भारत साक्षरता महापरीक्षा में 22 ने लिया भाग भविष्य अब बंदूक नहीं कलम से ।

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!