Sorry All of You स्टेटस का रहस्य देवभोग में 5 बहनों के इकलौते भाई ने किस दबाव में लगाई फांसी? 24 घंटे की चुप्पी और फिर… खेत में मिला शव ।

Sangani

By Sangani

Sorry All of You गरियाबंद जिले के इस गांव में सनसनी 24 घंटे लापता रहने के बाद युवक ने खेत में लगाई फांसी, सोशल मीडिया स्टेटस ने चौंकाया पढ़े पूरी खबर पैरी टाईम्स पर ।

गरियाबंद/ देवभोग गरियाबंद जिले के देवभोग क्षेत्र के बाग़गोड़ा गांव से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान यशवंत ध्रुव के रूप में हुई है, जो अपने परिवार में पांच बहनों का इकलौता भाई था। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी और मातम का माहौल है।

Sorry All of You

Sorry All of You स्टेट्स में लिखा और लगा ली फांसी बुधवार की सुबह हुआ था लापता

​मिली जानकारी के अनुसार, मृतक यशवंत ध्रुव बुधवार (10 दिसंबर) की सुबह करीब 10 बजे घर से निकला था। जब वह देर रात तक वापस नहीं लौटा, तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। हालांकि, देर रात तक उसका कोई पता नहीं चल पाया था।

देर रात लगाया था Sorry All of You का स्टेटस

​यह दुखद घटना देर रात साढ़े 11 बजे से लेकर 12 बजे के बीच हुई बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने से ठीक पहले यशवंत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक मार्मिक स्टेटस पोस्ट किया था, जिस पर लिखा था Sorry All of You इस स्टेटस ने यह संकेत दिया कि युवक किसी गहरे मानसिक तनाव या अवसाद में था।

घर से एक किलोमीटर दूर मिला शव

​गुरुवार की सुबह जब गांव के लोग मॉर्निंग वॉक (सुबह की सैर) के लिए निकले, तो उन्होंने गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर एक खेत में युवक का शव पेड़ से लटका हुआ देखा। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है, ताकि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

​यशवंत अपने माता-पिता और पांच बहनों के बीच इकलौता सहारा था। उसके इस आत्मघाती कदम से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए हैं और आगे की कार्रवाई जारी है।

महत्वपूर्ण सूचना (Important Note)

यदि आप या आपका कोई जानने वाला मानसिक तनाव या अवसाद से गुजर रहा है, तो कृपया तत्काल सहायता लें भारत में कई हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध हैं जैसे किरण (KIRAN) हेल्पलाइन 1800-599-0019। जीवन अमूल्य है।

यह भी पढ़ें…. लगातार विवादों में रहे गरियाबंद खनिज अधिकारी रोहित साहू हटाए गए, अर्चना ठाकुर बनी नई सहायक खनिज अधिकारी

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!