पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
गरियाबंद में सियासी भूचाल नेशनल हाईवे 130 C भिलाई मोड़ पर पुलिस ने बैरिकेड लगाकर कांग्रेसियों को रोका नेशनल हेराल्ड केस में जीत के बाद भाजपा कार्यालय घेराव करने निकले थे सैकड़ों कार्यकर्ता देखे लाइव अपडेट पैरी टाईम्स पर ।
गरियाबंद नेशनल हेराल्ड मामले में अदालत के एक फैसले ने छत्तीसगढ़ के गरियाबंद की राजनीति में उबाल ला दिया है ED द्वारा दर्ज FIR रद्द होने को कांग्रेस सत्य की बड़ी जीत मान रही है इसी जोश से लबरेज होकर आज जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुखचंद बेसरा ने अपनी टीम के साथ भाजपा कार्यालय का रणभेरी बजाते हुए घेराव करने निकले ।

गरियाबंद में सियासी भूचाल दिल्ली की धमक मुख्यालय में हलचल
अखिल भारतीय कांग्रेस के आह्वान पर आज गरियाबंद जिला मुख्यालय छावनी में तब्दील नजर आया जिला कांग्रेस भवन में दोपहर 1 बजे से ही कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी जिला पदाधिकारियों की मौजूदगी में कांग्रेस ने इसे केंद्र की तानाशाही के खिलाफ आर पार की लड़ाई घोषित कर दिया ।

घेराव के दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा
हाथों में तिरंगा झंडा और सत्यमेव जयते की तख्तियां लिए जब महिला कांग्रेस युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय की ओर बढ़े तो माहौल बेहद रोमांचक हो गया कांग्रेसियों का आरोप है कि यह FIR एक राजनीतिक षड्यंत्र था जिसे अदालत ने बेनकाब कर दिया मोदी शाह की जोड़ी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और जनता अब इस दमनकारी राजनीति का जवाब देगी
सुरक्षा के कड़े पहरे फिर भी नहीं थमा जोश
पुलिस प्रशासन ने भाजपा कार्यालय की सुरक्षा में बैरिकेड्स की दीवार खड़ी कर दी थी जिसके चलते कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय से दो सौ मीटर पहले ही रोक दिए गए । हालांकि इस दौरान काफी झूमा झटकी भी हुई मगर कांग्रेसी,भाजपा कार्यालय तक नहीं पहुंच सके । कांग्रेस मंडल,सेक्टर,बूथ से लेकर जिला पंचायत सदस्यों तक हर कोई इस घेराव को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंकता नजर आया ।
जिला अध्यक्ष बोले सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं
कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुखचंद बेसरा इस दौरान बोले की सत्य परेशान हो सकता है मगर पराजित नहीं कोर्ट में एक बार सत्य की फिर से विजय हुई है उन्होंने भाजपा पर नेशनल हेराल्ड केस को राजनीतिक रंग चढ़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि गरियाबंद के सभी कांग्रेस पार्टी के सदस्य इसका विरोध करते हैं और कोर्ट में जो फैसला दिया है उसका स्वागत करते हैं
यह भी देखे … गरियाबंद कृषि महाविद्यालय डायरी साहब कॉलेज है या शटलकॉक विधायक की बेबसी और कलेक्टर की खामोशी ।