गरियाबंद में आज से शुरू होगा 15 करोड़ का बड़ा प्रोजेक्ट, जिसकी गूंज पूरे छत्तीसगढ़ में होगी डॉ. रमन सिंह सहित
दिग्गज नेता आज जुटेंगे एक साथ, जानिए क्या है पूरा मामला ?

Sangani

By Sangani

संपादक पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

गरियाबंद में आज से शुरू होगा 15 करोड़ का बड़ा प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में बनने जा रहा है भव्य इस्कॉन मंदिर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे 15 करोड़ की लागत वाले मंदिर का भूमिपूजन। जानिए क्या है पूरी योजना पैरी टाईम्स पर

गरियाबंद छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के लिए आज का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है। प्राकृतिक सुंदरता से लबालब इस जिले की पहचान अब आध्यात्मिक पर्यटन के केंद्र के रूप में भी होने वाली है। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज गरियाबंद के ‘छिंद तालाब’ के पास भव्य इस्कॉन मंदिर (ISKCON Temple) के निर्माण के लिए भूमिपूजन करेंगे यह केवल एक मंदिर का निर्माण नहीं, बल्कि गरियाबंद के पर्यटन मानचित्र पर एक सुनहरे अध्याय की शुरुआत है।

गरियाबंद में आज से शुरू होगा 15 करोड़ का बड़ा प्रोजेक्ट

​गरियाबंद में आज से शुरू होगा 15 करोड़ का बड़ा प्रोजेक्ट आज का पूरा कार्यक्रम मिनट-दर-मिनट अपडेट

​विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और इस्कॉन के प्रमुख संतों की मौजूदगी में यह कार्यक्रम गरिमामय तरीके से संपन्न होगा:

12:15 PM: रायपुर से गरियाबंद के लिए रवानगी।

01:45 PM: सर्किट हाउस, गरियाबंद आगमन।

02:15 PM: छिंद तालाब स्थित कार्यक्रम स्थल पर भूमिपूजन और शिलान्यास।

15 करोड़ की लागत और 51 फीट ऊंचा शिखर

​गरियाबंद का यह इस्कॉन मंदिर स्थापत्य कला का बेजोड़ नमूना होगा। न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार:

भव्यता मंदिर का शिखर 51 फीट ऊंचा होगा, जो दूर से ही श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगा।

लागत लगभग 15 करोड़ रुपये के निवेश से इस मंदिर का निर्माण किया जा रहा है।

आकर्षण मंदिर परिसर में आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ आध्यात्मिक शांति का अनुभव होगा।

    दिग्गज नेताओं का लगेगा जमावड़ा

    ​इस खास मौके पर छत्तीसगढ़ की राजनीति और धर्म के बड़े चेहरे एक मंच पर नज़र आएंगे। इस्कॉन मंदिर प्रमुख भक्ति सिद्धार्थ स्वामी महाराज के सानिध्य में होने वाले इस कार्यक्रम में:

    महासमुंद सांसद रूप कुमारी चौधरी

    महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा

    राजिम विधायक रोहित साहू

    बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव सहित कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।

    पर्यटन को लगेंगे पंख क्यों खास है यह प्रोजेक्ट?

    ​गरियाबंद जिले को अब तक जतमई-घटारानी और राजिम कुंभ के लिए जाना जाता था, लेकिन इस्कॉन मंदिर के आने से यहाँ धार्मिक पर्यटन (Religious Tourism) को नई ऊंचाई मिलेगी। इससे न केवल स्थानीय रोजगार बढ़ेगा, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गरियाबंद को एक अलग पहचान मिलेगी।

    छिंद तालाब के पास भक्ति और शांति का संगम होगा, जो श्रद्धालुओं के लिए आस्था का नया केंद्र बनेगा।”

    यह भी देखे….गरियाबंद में सियासी भूचाल कोर्ट से मिली राहत तो सड़कों पर उतरा कांग्रेस का सैलाब भाजपा दफ्तर का घेराव ।


    कृपया शेयर करें

    लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

    Join Now

    Join Telegram

    Join Now

    error: Content is protected !!