गरियाबंद में तस्करों की शामत अवैध धान तस्करों पर एसडीएम तुलसीदास मरकाम,स्पेशल टीम और जुगाड़ थाना प्रभारी यदुराज ठाकुर का बड़ा एक्शन, ओड़िशा से आ रहे 3 ट्रकों से 1295 पैकेट धान जब्त,जानें कैसे 16 लाख की धान तस्करी का भंडाफोड़ हुआ पढ़े पूरी खबर पैरी टाईम्स पर।
गरियाबंद में अवैध धान खपाने की कोशिश कर रहे बिचौलियों पर पुलिस प्रशासन का बड़ा चाबुक चला है जहां कल स्पेशल टीम की अगुवाई में एक ही रात में तीन ट्रकों को घेराबंदी कर पकड़ा गया है इस पूरी कार्रवाई में मैनपुर एसडीएम तुलसीदास मरकाम और जुगाड़ थाना प्रभारी यदुराज ठाकुर भी शामिल रहे है जो रात भर सड़कों पर डटे रहे ताकि किसानों के हक पर डाका डालने वाले तस्करों को सलाख के पीछे भेजा जा सके ।

गरियाबंद में तस्करों की शामत ओडिसा से तस्करी,गरियाबंद में खपाने का प्लान ?
ओड़िशा की सीमा से छत्तीसगढ़ के केंद्रों में धान खपाने के लिए तस्करों ने आधी रात का समय चुना था लेकिन स्पेशल टीम और स्थानीय प्रशासन की सक्रियता के आगे उनकी एक न चली टीम ने घेराबंदी करते हुए तीन ट्रक क्रमांक CG29A 9002,CG04PY2651 और CG04JC2711 से कुल 1295 पैकेट धान जब्त किया है जिसकी बाजार में कीमत करीब 16 लाख रुपये आंकी जा रही है जुगाड़ थाना क्षेत्र में हुई इस बड़ी कार्रवाई ने सीमावर्ती इलाकों के कोचियों में हड़कंप मचा दिया है
स्पेशल टीम एसडीएम और जुगाड़ थाना प्रभारी की संयुक्त कार्यवाही
यह पूरी कार्यवाही गरियाबंद की स्पेशल टीम एसडीएम तुलसीदास मरकाम और यदुराज ठाकुर की संयुक्त टीम ने की इस कार्यवाही ने स्पष्ट कर दिया है कि ओड़िशा का एक दाना भी अवैध तरीके से सीमा पार नहीं करने दिया जाएगा जब्त धान और ट्रकों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है अब तस्करों को समझ आ गया है कि इस बार उनकी सेटिंग और जुगाड़ दोनों फेल हो चुके हैं क्योंकि बॉर्डर पर तुलसीदास मरकाम और यदुराज ठाकुर की पैनी नजर है ।
यह भी पढ़ें….. छत्तीसगढ़ बंद धर्मांतरण के खिलाफ फूटा व्यापारियों का गुस्सा गरियाबंद व्यापारी वर्ग ने भी दिया समर्थन गरियाबंद से बस्तर तक रहेगा बंद ।