संपादक पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
मिशन इम्पॉसिबल गरियाबंद पुलिस के ऑपरेशन निश्चय ने नए साल पर गांजा तस्करों और महिला झपटमारों का खेल बिगाड़ दिया है फिंगेश्वर में स्विफ्ट कार से 9 किलो गांजा जब्त हुआ और जतमई धाम में सोने की चैन उड़ाने वाली शातिर महिला गैंग सलाखों के पीछे पहुँच गई है पढ़िए गरियाबंद पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट पैरी टाईम्स पर ।
गरियाबंद पुलिस ने नए साल 2026 के पहले ही दिन अपराधियों के मंसूबों पर ऐसा पानी फेरा है कि अब सलाखों के पीछे नए साल का जश्न मनेगा एक तरफ बेमेतरा के शूरवीर कार की डिग्गी में 9 किलो गांजा भरकर तस्करी का सपना देख रहे थे तो दूसरी तरफ जतमई धाम के पवित्र आंगन में दो महिलाएं श्रद्धालुओं के गले से सोना उड़ाने में व्यस्त थीं लेकिन ऑपरेशन निश्चय और छुरा पुलिस की मुस्तैदी ने इन सभी कलाकारों के करियर पर फिलहाल ब्रेक लगा दिया है

मिशन इम्पॉसिबल गरियाबंद पुलिस की कार्रवाई लग्जरी कार में 9 किलो गांजा और किस्मत का खराब गियर
महासमुंद रोड से फिंगेश्वर की ओर सफेद स्विफ्ट कार में सवार होकर मिथुन नेताम और योगेश ठाकुर बड़े ठाठ से निकल रहे थे उन्हें लगा था कि नए साल की खुमारी में पुलिस सो रही होगी लेकिन फिंगेश्वर पुलिस ने नाकाबंदी कर उनकी ऐसी खातिरदारी की कि कार की डिग्गी से 4 लाख 45 हजार रुपये का अवैध गांजा बरामद हो गया 6 लाख 45 हजार की कुल संपत्ति जब्त कर पुलिस ने इन तस्करों को अहसास करा दिया कि नशा तस्करी का अंत सिर्फ जेल की कोठरी ही है

जतमई धाम में भक्ति के बीच शक्ति का गलत इस्तेमाल और चेन स्नेचिंग
गरियाबंद के प्रसिद्ध जतमई धाम में जब श्रद्धालु माता के दर्शन में लीन थे तब मधु बाई और कामेश्वरी देढ़े नाम की दो महिलाएं सोने की पत्तियों पर हाथ साफ करने में व्यस्त थीं अमलीपदर निवासी अनुज कुमार की बुजुर्ग मां के गले से लाल क्रिस्टल माला में लगी 35 हजार रुपये की सोने की पत्तियां इन महिलाओं ने पलक झपकते ही उड़ा लीं उन्हें लगा कि भीड़ का फायदा उठाकर वे बच निकलेंगी लेकिन पुलिस की तकनीकी जांच और मुखबिरों के जाल ने इन शातिर महिलाओं को धर दबोचा ।
बिलासपुर से गरियाबंद तक फैला नेटवर्क और पुराना आपराधिक इतिहास
पकड़ी गई महिला आरोपियों में से मधु बाई कोई नौसिखिया नहीं है बल्कि वह तो चेन स्नेचिंग की दुनिया की पुरानी खिलाड़ी निकली जिसके खिलाफ जीआरपी बिलासपुर में भी पहले से मामले दर्ज हैं जांजगीर चांपा और अकलतरा से आकर गरियाबंद के धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने वाली इन महिलाओं के पास से चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया गया है छुरा पुलिस की इस फुर्ती ने चोरों को सख्त संदेश दिया है कि मंदिर हो या सड़क गरियाबंद पुलिस की नजर सब पर है ।
ऑपरेशन निश्चय के तहत गरियाबंद पुलिस का अपराधियों को न्यू ईयर गिफ्ट
रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा के दिशा निर्देश पर गरियाबंद एसपी वेदव्रत सिरमौर की अगुवाई में चल रहे ऑपरेशन निश्चय ने अपराधियों की कमर तोड़ दी है एक ही दिन में गांजा तस्करों और चेन स्नेचरों की गिरफ्तारी ने यह साबित कर दिया है कि गरियाबंद जिला अब अवैध गतिविधियों के लिए सुरक्षित चारागाह नहीं रहा पुलिस की इस दोहरी कामयाबी से जहां आम जनता में खुशी है वहीं अपराधी अब जिले की सीमा से दूर भागने के रास्ते तलाश रहे हैं