संपादक पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
67 करोड़ की वसूली के लिए बिजली विभाग हुआ स्मार्ट ग़रियाबंद बिजली विभाग अब स्मार्ट मीटर की मदद से घर बैठे ऑनलाइन बिजली कनेक्शन काट रहा है बकाया राशि की वसूली के लिए विभाग ने सख्त अभियान शुरू किया है पढ़े पूरी ख़बर पैरी टाईम्स पर ।
गरियाबंद अगर आप सोचते हैं कि बिजली बिल नहीं पटाने पर जब विभाग का लाइनमैन सीढ़ी लेकर आएगा तब आप उसे समझा बुझाकर या थोड़ा धमकाकर टाल देंगे तो अपनी यह गलतफहमी दूर कर लीजिए गरियाबंद का बिजली विभाग अब अंतर्यामी हो गया है उसे अब आपके दरवाजे तक आने की फुर्सत नहीं है वह दफ्तर में बैठकर एसी की हवा खाते हुए बस एक बटन दबाएगा और आपके घर में अंधेरा छा जाएगा स्मार्ट मीटर के इस जादू ने बकायादारों की रातों की नींद और दिन का चैन छीन लिया है

67 करोड़ की वसूली बिना फील्ड में पहुंचे ही जमा हो रही राशि
गरियाबंद ईई हेमंत कुमार ठाकुर ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने के बाद अब विभाग स्मार्ट हो गया है जिले के 67 हजार 904 उपभोक्ताओं के सिर पर 66 करोड़ 47 लाख 98 हजार रुपये का जो बकाया कर्ज है उसे वसूलने के लिए विभाग ने डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक शुरू कर दी है अब तक 1924 उपभोक्ताओं को यह डिजिटल झटका लग चुका है और उनके कनेक्शन घर बैठे बैठे ही काट दिए गए हैं इसके बाद जो लोग कल तक विभाग को ठेंगा दिखा रहे थे उनमें से 350 लोग चुपचाप 14 लाख 16 हजार रुपये जमा कर आए हैं इसे कहते हैं तकनीक का खौफ ।
राजिम में जीपीएस का कमाल और मीटर से छेड़छाड़ पर जेल
नवापारा राजिम संभाग में तो विभाग ने हद ही कर दी वहां जीपीएस के जरिए 386 बकायादारों के घर ढूंढ ढूंढकर ऑनलाइन कनेक्शन काट दिए गए हैं उधर कुछ कलाकार उपभोक्ता जो खुद को इंजीनियर समझकर स्मार्ट मीटर से छेड़छाड़ कर रहे थे उनके लिए विभाग ने पुलिस का इंतजाम कर दिया है ऐसे 31 होशियार लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है तो गरियाबंद में 49 लोगों पर कुल मिलाकर 80 लोगों पर कानूनी गाज गिरी है अब आलम यह है कि जैसे ही किसी की बिजली कटती है वह तुरंत पैसे लेकर दफ्तर दौड़ रहा है राजिम में तो 386 लोगों की बिजली कटते ही 132 लोगों ने 21 लाख से ज्यादा की राशि जमा कर दी
अब बहानेबाजी नहीं सिर्फ भुगतान चलेगा
बिजली विभाग ने साफ कर दिया है कि स्मार्ट मीटर अब आपकी हर हरकत पर नजर रख रहा है चाहे आप मीटर बाईपास करें या बिल न पटाएं विभाग का सॉफ्टवेयर आपको बख्शने वाला नहीं है हेमंत कुमार ठाकुर ईई ने चेतावनी दी है कि डिजिटल युग में अब बिजली विभाग से लुकाछिपी का खेल बंद करें वरना आपके घर की लाइट बिना किसी आहट के गुल हो जाएगी और आप हाथ में बिल थामे अंधेरे में बैठे रह जाएंगे ।