छत्तीसगढ़ में राम नाम पर बवाल गरियाबंद और रायपुर में स्कूली परीक्षा में भगवान राम के नाम पर मचे बवाल के बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए इन लोगों को सस्पेंड कर दिया है। DEO ने खुलासा किया कि यह पेपर 14 जिलों में गया था। पढ़ें पूरी रिपोर्ट पैरी टाईम्स पर।
गरियाबंद छत्तीसगढ़ के शिक्षा सत्र 2025-26 की अर्धवार्षिक परीक्षा में भगवान राम के नाम के कथित अपमान का मामला अब पूरे प्रदेश में सुलग उठा है। गरियाबंद में आज बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और सर्व समाज ने एकजुट होकर उग्र प्रदर्शन किया और जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) का पुतला फूंका।

छत्तीसगढ़ में राम नाम पर बवाल गरियाबंद में सर्व समाज का हल्लाबोल, फूंका पुतला
आज गरियाबंद की सड़कों पर भारी आक्रोश देखने को मिला। बजरंग दल के जिला संयोजक मोहित साहू, विहिप अध्यक्ष प्रकाश निर्मलकर, अभा हिन्दू परिषद के परस देवांगन और एबीवीपी के क्षितिज नारायण तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने डीईओ कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी का पुतला दहन किया और दोषियों पर रासुका जैसी कड़ी कार्यवाही की मांग की।

DEO ने कहा था यह सिर्फ गरियाबंद का मामला नहीं
प्रदर्शन के दौरान जब गरियाबंद जिला शिक्षा अधिकारी से जवाब मांगा गया, तो उन्होंने इस मामले से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि
यह प्रश्न पत्र गरियाबंद जिले में तैयार नहीं किया गया है। यह एक साझा सेट था जो गरियाबंद समेत प्रदेश के 14 अन्य जिलों में भी वितरण के लिए गया है।
इस खुलासे के बाद अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या अन्य 14 जिलों में भी इसी विवादित प्रश्न पत्र से परीक्षा हुई है? और आखिर इतनी बड़ी लापरवाही की मॉनिटरिंग राज्य स्तर पर क्यों नहीं हुई?
प्रशासनिक सर्जिकल स्ट्राइक कौन हुआ सस्पेंड, किसकी गई नौकरी?
रायपुर से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इस पूरे मामले में जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद कड़ी कार्यवाही की गई है: रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) हिमांशु भारतीय द्वारा गठित 5 सदस्यीय जांच कमेटी की रिपोर्ट सामने आते ही विभाग में खलबली मच गई। जांच में पाया गया कि कक्षा 4थी के अंग्रेजी प्रश्न पत्र में एक सवाल पूछा गया था मोना के कुत्ते का नाम क्या है? इसके चार विकल्पों में से एक विकल्प राम दिया गया था।दोषी शिक्षिका ने अपने स्पष्टीकरण में जो तर्क दिया, वह हैरान करने वाला है।
- प्रधान पाठक निलंबित पेपर सेट करने वाली श्रीमती शिखा सोनी (शास. प्राथमिक शाला नकटी, तिल्दा) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि वे RAMU लिखना चाहती थीं लेकिन गलती से U छूट गया।
- सेवा से पृथक (Terminated): पेपर मॉडरेटर श्रीमती नम्रता वर्मा (संविदा शिक्षक) को घोर लापरवाही के लिए सेवा से मुक्त करने की कार्यवाही जारी है।
- अधिकारियों को नोटिस तिल्दा बीईओ (BEO) और शहीद स्मारक स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस और अंतिम चेतावनी जारी की गई है।
सस्पेंस अभी बरकरार क्या ये केवल एक टाइपिंग मिस्टेक थी?
एक तरफ शिक्षिका इसे U शब्द छूटने की मानवीय भूल बता रही हैं, तो वहीं हिंदू संगठनों और सर्व समाज का कहना है कि कुत्ते के नाम के विकल्प में भगवान का शब्द का आना पूरी तरह से गलत है। 14 जिलों में इस पेपर का पहुंचना इस विवाद को और भी बड़ा बना रहा है।
यह भी पढ़ें ….प्रश्न पत्र विवाद मामला क्या जानबूझ कर किया जा रहा है राम का अपमान ? गरियाबंद में भारी बवाल सड़कों पर उतरा जनसैलाब