गरियाबंद 60 लाख की ठगी का बड़ा खुलासा, बिजली विभाग का अफसर निकला सरकारी नौकरी का घोटालेबाज ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

गरियाबंद 60 लाख की ठगी का बड़ा खुलासा बिजली विभाग के अधिकारी कुलेश्वर कुमार साहू (विद्युत विभाग बलौदाबाजार में कार्यपालन अभियंता ) ने नौकरी लगाने के नाम पर 60 लाख की ठगी कर डाली। पुलिस ने आरोपी को कुरूद से गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया।

गरियाबंद जिले में बिजली विभाग के अधिकारी द्वारा सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 60 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया। कुरूद निवासी आरोपी कुलेश्वर साहू, जो बलौदा बाजार बिजली विभाग में पदस्थ है, ने अपने ही दोस्तों, रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों को ‘जॉब जाल’ में फंसा दिया। आरोपी पूर्व में गरियाबंद जिले में विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता के पद पर पदस्थ रह चुका है। वर्तमान में बलौदाबाजार जिले में विद्युत विभाग में कार्यपालन अभियंता के पद पर पदस्थ है


गरियाबंद 60 लाख की ठगी

गरियाबंद 60 लाख की ठगी

गरियाबंद 60 लाख की ठगी में आरोपी की गिरफ्तारी और बड़ा ऑपरेशन

शिकायत पांडुका थाने में दर्ज होते ही गरियाबंद पुलिस एक्टिव हो गई। 15 मई को स्पेशल टीम के साथ मिलकर कुरूद में आरोपी के ठिकाने पर दबिश दी गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के लिए उसे धमतरी लाया गया, जहां और भी कई ठिकानों पर पुलिस ने छापा मारा।


पुलिस जांच में सामने आई चौंकाने वाली बातें

सूत्रों के अनुसार, कुलेश्वर साहू ने ठगी के पैसे का इस्तेमाल केवल ऐशो-आराम में ही नहीं, बल्कि ‘गैम्बलिंग’ और सट्टेबाजी’ जैसे गैरकानूनी कामों में भी किया। जांच में ये भी सामने आया कि उसने हर व्यक्ति से अलग-अलग रकम वसूली, जिससे कुल रकम करीब 60 लाख तक पहुंच गई।


आरोपी पर लगी गंभीर धाराएं

फिलहाल आरोपी पर 318(4), 336(3), 338 और 340(2) बीएनएस की धाराएं लगाई गई हैं। पांडुका पुलिस की पूछताछ जारी है और जल्द ही पूरे मामले में बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है।


क्या और भी हैं इसमें शामिल?

पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या कुलेश्वर के साथ इस गोरखधंधे में और भी लोग शामिल थे। क्या यह किसी बड़े रैकेट की एक कड़ी है? देर शाम तक गरियाबंद पुलिस एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस घोटाले से पर्दा उठा सकती है।

और भी खबरें देखें …….सुशासन तिहार में असुशासन का धमाका निलंबित BEO प्रदीप शर्मा ने दी आत्महत्या की धमकी ।1

  1. ↩︎

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!