हिमांशु साँगाणी पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
डिप्टी कलेक्टर पर अनाचार का मामला दर्ज छत्तीसगढ़ के इस जिले में डिप्टी कलेक्टर पर महिला आरक्षक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की पढ़ें पूरी खबर पैरी टाईम्स पर ।
गरियाबंद सरकारी दफ्तरों में आम लोगों की फाइलें भले ही महीनों अटकी रहें, लेकिन अफसरों की निजी फाइलें अक्सर तेज रफ्तार से निपटाई जाती हैं। ताज़ा मामला बालोद जिले का है, जहां बीजापुर में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर दिलीप उईके पर डौंडी थाना में अनाचार (दुष्कर्म) का केस दर्ज हुआ है। आरोप लगाने वाली कोई आम महिला नहीं, बल्कि खुद सीएफ (वन विभाग) की महिला आरक्षक हैं।

डिप्टी कलेक्टर पर अनाचार का मामला दर्ज
डिप्टी कलेक्टर पर अनाचार का मामला दर्ज शादी का झांसा ,अफसरशाही का नया SOP?
महिला आरक्षक का आरोप है कि दिलीप उईके ने उन्हें शादी का झांसा देकर लगातार शोषण किया। लेकिन जब बात शादी तक पहुंची तो डिप्टी कलेक्टर साहब ने सरकारी टेंडर की तरह शर्तें बदल दीं। इससे नाराज़ होकर पीड़िता ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
थाना-पुलिस ने दिखाई फुल स्पीड
अब मामले की शिकायत थाने पहुंची डिप्टी साहब अपने रसूख के नशे में चूर में थे लेकिन इस मामले में पुलिस ने अपना रसूख दिखाते हुए सीधा अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर जता दिया कि गलती करने वाला कितना भी बड़ा आदमी हो पुलिस से बड़ा नहीं हो सकता
जनता में सवाल
गांव-गांव में लोग चटकारे लेकर चर्चा कर रहे हैं अरे, साहब बीजापुर में ड्यूटी करते हैं, लेकिन प्रेम ड्यूटी डौंडी में निभा रहे थे। कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि अब सरकारी अधिकारियों के लिए शादी का झांसा भी नई पदोन्नति नीति का हिस्सा बन चुका है।
आगे की जांच और जनता की उम्मीद
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। अब देखना यह होगा कि जांच की रफ्तार वैसा ही रहेगा जैसा शुरुआत में दिखा, या फिर मामला ठंडे बस्ते में जाएगा। यह केस सिर्फ कागज़ी खानापूर्ति न बने, बल्कि हकीकत में कार्रवाई हो।
यह भी पढ़ें …. आईईडी ब्लास्ट बीजापुर के जंगलों में गूंजा धमाका नक्सलियों के घातक आईईडी अटैक में डीआरजी का एक जवान शहीद , 3 घायल ।