हिमांशु साँगाणी
गरियाबंद / देवभोग ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर वन्यजीवों की बढ़ती गतिविधियों के बीच एक और खतरनाक घटना सामने आई है। बुरजाबाहाल और खांडापारा के बीच स्थित इलाके में एक मादा भालू ने अपने दो शावकों के साथ एक ग्रामीण पर हमला कर दिया। घायल ग्रामीण मनीराम जगत, गोहरापदर गाँव का निवासी है, जो साप्ताहिक बाजार में शामिल होने के लिए जा रहा था।
यह घटना तब हुई जब मनीराम जगत जंगल के रास्ते से होते हुए बाजार की ओर जा रहा था। अचानक मादा भालू अपने शावकों के साथ वहाँ पहुंची और मनीराम को देख आक्रामक हो गई। भालू ने उसके सिर, पैर और हाथ पर गहरे घाव कर दिए। मनीराम की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे, जिसके बाद भालू अपने शावकों के साथ जंगल की ओर वापस चली गई।
घायल मनीराम को तत्काल उपचार के लिए नुआपाड़ा के अस्पताल में रेफर किया गया है, जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस इलाके में भालुओं की गतिविधियाँ हाल ही में बढ़ गई हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। वन विभाग को कई बार शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।