हिमांशु साँगाणी गरियाबंद
तिल्दा नेवरा पुलिस थाना के सामने एक दिल दहला देने वाली घटना घटी जब नशे में धुत महिला ने अपनी दो माह की बच्ची के साथ थाने के सामने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। यह खौफनाक दृश्य देख पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए, लेकिन महिला और बच्ची की जान बचाने में पुलिस ने तत्परता दिखाई।

घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। महिला और बच्ची दोनों को गंभीर रूप से जलने के बाद स्थानीय मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां महिला की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। वहीं, उसकी छोटी सी बच्ची को प्राथमिक इलाज के बाद रायपुर रेफर किया गया है।
पति-पत्नी में विवाद की चर्चाएं घटना के बाद नगर में इस बात को लेकर चर्चा है कि पति-पत्नीके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था और उसने नशे की हालत में थाने पहुंच कर इस खौफनाक घटना को अंजाम दे दिया । हालांकि, इस हादसे में महिला और बच्ची की जान बच गई, लेकिन घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।