गरियाबंद में सुरसाबंधा के पास कार और बाइक के बीच भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार की टक्कर से मची अफरा-तफरी! ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

गरियाबंद। जिले के सूरसाबांधा मोड़ पर कुछ देर पहले एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन मोटरसाइकिल और एक कार की जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें सूत्रों के बताए अनुसार 3 लोगों की मौत की खबर आ रही है । तेज रफ्तार की यह भिड़ंत इतनी खतरनाक थी कि सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों का जमावड़ा लग गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार चालक की तेज गति और लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ। हादसे में छह लोग बुरी तरह घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।

घायलों की चीखों से गूंजा इलाका, मौके पर लगा जाम

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार सड़क पर दूर तक फेंके गए। राहगीरों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने घायलों को संभाला और अस्पताल पहुंचाने में मदद की।

हादसे के बाद रोड पर लंबा जाम लग गया, जिसे नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग

घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों के मुताबिक, कुछ घायलों को रायपुर रेफर करने की नौबत आ सकती है।

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!