गरियाबंद में बनने जा रही नई सड़क गरियाबंद में 26.48 करोड़ की लागत से बनने वाली नई सड़क पर कलेक्टर ने तुरंत निर्माण शुरू करने का आदेश दिया। लेकिन यह 4.2 किमी सड़क आखिर कहां से कहां तक बनने जा रही है जानिए पूरी अपडेट पैरी टाईम्स पर ।
गरियाबंद शहर के लिए एक बड़ी और बहुप्रतीक्षित खबर आई है, लेकिन इसकी सबसे बड़ी बात यह है कि प्रशासन ने परियोजना की घोषणा तो कर दी… पर नई सड़क आखिर कहां से कहां तक बनेगी, इसका खुलासा अब हुआ, जिससे लोगों में उत्सुकता बढ़ गई।जिला कलेक्टर बी.एस. उइके ने बुधवार को अपने कार्यालयीन कक्ष में विभिन्न विभागों की बैठक लेते हुए निर्माण कार्य तुरंत शुरू करने का सख्त निर्देश दिया। बैठक में वनमंडलाधिकारी शशिगानंदन के, एसडीएम हितेश्वरी बाघे, पीडब्ल्यूडी के ईई रामेश्वर सिंह, जिला परिवहन अधिकारी रविन्द्र ठाकुर, पुलिस, नगरीय निकाय और विद्युत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

गरियाबंद में बनने जा रही नई सड़क ट्रैफिक जल्द होगा दुरुस्त
कलेक्टर ने साफ कहा कि शहरी क्षेत्र का ट्रैफिक सुधारना अब प्राथमिकता है, इसलिए कार्यादेश जारी करते ही काम शुरू किया जाए। साथ ही उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिया कि सड़कों से जुड़े हर हिस्से में आपसी समन्वय पहले ही पूरा कर लिया जाए, ताकि काम में देरी न हो।
और अब जाने आखिर सड़क कहां से कहां तक?
बैठक के बाद विभागीय अधिकारियों ने बताया कि एनएच-130सी के तहत यह नई सड़क लगभग 4.2 किलोमीटर लंबी होगी।
और अब आया वो इंतज़ार का अंत
यह सड़क मजरकट्टा से सर्किट हाउस तक बनाई जाएगी।
कुल लागत: 26 करोड़ 48 लाख रुपये।
इस सड़क से क्या बदलेगा?
शहर में ट्रैफिक दबाव कम होगा
प्रशासन के अनुसार यह सड़क शहरी विकास की रीढ़ बनेगी
यात्रियों को मिलेगा सुविधाजनक और तेज़ मार्ग