मैनपुर 8 लाख का इनामी नक्सली ढेर मैनपुर के जंगलों में सुरक्षा बलों ने 8 लाख के इनामी नक्सली योगेश उर्फ साकेत को मुठभेड़ में मार गिराया। जानिए कैसे गरियाबंद पुलिस ने रचा यह ऑपरेशन।
गुरिल्ला अंदाज़ में हमला, लेकिन जवाब मिला सीधा सीने पर
गरियाबंद, छत्तीसगढ़: जंगल का रास्ता चुना, बंदूक थामी और खुद को अजेय समझा… लेकिन गरियाबंद की ज़मीन पर कानून का शिकंजा कुछ और ही कहता है। शुक्रवार को मैनपुर के जुगाड़ और
मारे गए नक्सली की पहचान योगेश उर्फ साकेत उर्फ आयतु
डीबीसीएम के रूप में हुई है, जो 8 लाख रुपये का इनामी और बस्तर डिवीजनल कमेटी का सदस्य था। बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र का रहने वाला यह दुर्दांत नक्सली कई बड़े मामलों में वांछित था।
एसपी निखिल राखेचा ने इस मुठभेड़ की पुष्टि
करते हुए बताया कि घटनास्थल से SLR राइफल, 12 बोर की गोलियां, मैगजीन, GBL, IED, दवाइयां और दैनिक उपयोग के सामान भी बरामद किए गए हैं। यह मुठभेड़ सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी रणनीतिक जीत मानी जा रही है।
बस्तर से गरियाबंद तक—अब नहीं चलेगा नक्सलियों का खेल
इस कार्रवाई ने साफ संदेश दे दिया है कि चाहे जंगल हो या पहाड़, अब गरियाबंद की धरती पर नक्सलियों की नहीं, सिर्फ संविधान की चलेगी। लगातार बढ़ रही पुलिस और सुरक्षा बलों की सक्रियता ने नक्सली नेटवर्क को हिला कर रख दिया है।