धमतरी: जंगल के बीच महुआ शराब बनाने वालों पर कार्रवाई, अवैध कारोबारियों को भेजा जेल ।

कृष्णा दीवान विशेष संवाददाता/ धमतरी

धमतरी जिले में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जंगल और गांवों में चल रहे अवैध महुआ शराब के कारोबार पर शिकंजा कसा है। हाल ही में नगरी ब्लॉक के ग्राम सलोनी में आबकारी अमले द्वारा छापामार कार्रवाई की गई, जहां मानिक (मानू) मानिकपुरी को उसके घर में 10 लीटर महुआ शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर मानिकपुरी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

45 सौ किलो महुआ लहान किया नष्ट ।

दूसरी ओर, नगरी से सटे जंगल में आबकारी टीम और पुलिस थाना केरेगांव के स्टाफ द्वारा संयुक्त कार्रवाई में 38 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की गई। इसके अलावा, लगभग 4500 किलो महुआ लाहन जो शराब बनाने के लिए रखा गया था, उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। हालांकि, जंगल में महुआ शराब बनाने वाले अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी है और उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 34(1) च के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी बोले जारी रहेगी कार्रवाई ।

जिला आबकारी अधिकारी प्रभाकर शर्मा ने बताया कि यह छापामार कार्रवाई विभाग की अवैध शराब के खिलाफ जारी मुहिम का हिस्सा है, जिसमें सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रद्युम्न नेताम और आबकारी उप निरीक्षक पुरुषोत्तम सिंन्हा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कार्रवाई से न केवल अवैध कारोबारियों में भय पैदा हुआ है, बल्कि स्थानीय लोगों को भी अवैध शराब के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया है।

इस अभियान के तहत आबकारी विभाग ने यह संदेश स्पष्ट कर दिया है कि जंगल और गांव के किसी भी कोने में अवैध शराब का कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कृपया शेयर करें
Krishna Diwan धमतरी

Krishna Diwan विशेष संवाददाता धमतरी, Pairitimes24×7, संपर्क - Krishna.ranjan871@gmail.com

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!