आखिर क्यों बना एक पिता अपने ही बेटे का दुश्मन गरियाबंद में खूनी विवाद हाथ में फंसा तीर लेकर अस्पताल पहुंचा बेटा फरार पिता की तलाश जारी ।

Sangani

By Sangani

रिपोर्टर पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

आखिर क्यों बना एक पिता अपने ही बेटे का दुश्मन गरियाबंद से दिल दहलाने वाली खबर जोबा उरतुली गांव में एक पिता अपने ही बेटे का दुश्मन बन गया खूनी विवाद में बेटे पर तीर से हमला किया हाथ में फंसा तीर लेकर युवक रायपुर रेफर हुआ ।

20250930_110618
20250930_110551
20250930_110528
previous arrow
next arrow

गरियाबंद छत्तीसगढ़ के जिले से एक ऐसी खौफनाक वारदात सामने आई है जिसने बाप बेटे के पवित्र रिश्ते पर सवाल खड़ा कर दिया है जोबा उरतुली गांव में एक पिता ही अपने बेटे का जानी दुश्मन बन बैठा और उसने अपने ही जिगर के टुकड़े पर तीर से जानलेवा हमला कर दिया इस खूनी संघर्ष के पीछे की वजह क्या थी यह सवाल हर किसी की जुबान पर है

आखिर क्यों बना एक पिता अपने ही बेटे का दुश्मन

आखिर क्यों बना एक पिता अपने ही बेटे का दुश्मन में घटना के बाद गांव में दहशत

​यह दिल दहला देने वाली घटना जोबा उरतुली गांव की है जहाँ कमार जनजाति का एक परिवार रहता है बताया जा रहा है कि पिता और पुत्र के बीच किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी शुरू हुई लेकिन यह आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि कलयुगी पिता ने अपना आपा खो दिया और हैवानियत की हदें पार कर दीं गुस्से में अंधे पिता ने अपने ही बेटे पर तीर चला दिया तीर सीधे युवक के हाथ में जा धंसा और वहीं फंस गया इस जघन्य वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया

घायल अवस्था मे परिजन लेकर पहुँचे अस्पताल

​घायल युवक दर्द से तड़पता रहा परिवार के अन्य लोगों ने उसे फौरन लहूलुहान हालत में गरियाबंद जिला अस्पताल पहुंचाया अस्पताल में जब डॉक्टरों ने युवक की हालत देखी तो वे भी हैरान रह गए तीर युवक के हाथ में बुरी तरह फंसा हुआ था

तीर हाथ मे फंसा उसी हालत में रायपुर रेफर

डॉक्टरों ने युवक का प्राथमिक उपचार शुरू किया लेकिन हाथ में फंसे तीर को निकालना बेहद जटिल था इसे निकालने के लिए ऑपरेशन की जरूरत थी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने घायल युवक को तत्काल रायपुर रेफर कर दिया अब घायल युवक का ऑपरेशन रायपुर के अस्पताल में ही किया जाएगा जिसके बाद ही उसके हाथ में फंसे तीर को बाहर निकाला जा सकेगा उधर पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है और उस फरार हैवान पिता की सरगर्मी से तलाश की जा रही है जिसने अपने ही बेटे की जान लेने की कोशिश की

यह भी पढ़े …. हाईटेक पशु तस्करी का लग्जरी खेल 10 लाख की अर्टिगा से कर रहा था रूट क्लियर गरियाबंद पुलिस ने सरगना को दबोचा ।

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!