हिमांशु साँगाणी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराब सस्ती होने जा रही है! सरकार ने अंग्रेजी शराब पर आबकारी शुल्क खत्म कर दिया है, जिससे अब 1 अप्रेल से शराब के दाम में 40 से 3000 रुपये तक की कटौती होगी। इस फैसले से शराब तस्करी पर रोक लगाने का दावा किया जा रहा है।

कैसे सस्ती होगी शराब?
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की कैबिनेट ने बजट से ठीक पहले अंग्रेजी शराब पर 9.5% अतिरिक्त आबकारी शुल्क खत्म करने का फैसला लिया है। इससे छत्तीसगढ़ में शराब के दाम अब पड़ोसी राज्यों के मुकाबले कम होंगे और सरकार को उम्मीद है कि इससे शराब की अवैध तस्करी पर भी लगाम लगेगी।
नई शराब नीति पर उठ रहे सवाल
सरकार का कहना है कि इससे अवैध शराब कारोबार रुकेगा और राजस्व बढ़ेगा, लेकिन विपक्ष इसे “नशा बढ़ाने वाली नीति” बता रहा है। सवाल ये है कि क्या छत्तीसगढ़ में शराब सस्ती करना तस्करी रोकने का तरीका है या फिर सरकार का राजस्व बढ़ाने का नया दांव?
शराब सस्ती, लेकिन जनता का क्या फायदा?
इस फैसले के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या जनता इसे राहत मानेगी या विरोध करेगी। एक तरफ सरकार कह रही है कि इससे तस्करी रुकेगी, तो दूसरी तरफ सामाजिक संगठनों को डर है कि छत्तीसगढ़ में शराब की खपत और बढ़ सकती है।
अब देखना होगा कि इस फैसले का छत्तीसगढ़ की राजनीति और समाज पर क्या असर पड़ता है। क्या ये सरकार का मास्टरस्ट्रोक साबित होगा या फिर एक नया विवाद खड़ा करेगा?