लहरों का अलर्ट सिकासार बांध से छोड़ा गया पानी पानी की लहरों ने तटीय गांवों में बढ़ाया सन्नाटा ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

गरियाबंद के सिकासार बांध से 15 अगस्त 2025 को दोपहर 2 बजे 25 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। तटीय गांवों को सतर्क रहने की अपील, जलभराव 97.51% पर पहुंचा।

गरियाबंद छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में स्थित सिकासार बांध से आज दोपहर 2 बजे पानी छोड़ा गया। जल संसाधन विभाग के पैरी शीर्ष कार्य जल संसाधन उपसंभाग क्र.02 के अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जारी सूचना के मुताबिक, शुरुआती चरण में 25 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। हालांकि, पानी की आवक स्थिति को देखते हुए इस दर को घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है।

लहरों का अलर्ट

लहरों का अलर्ट

विभाग ने जारी किया आसपास के गांवों के लिए अलर्ट

वर्तमान में सिकासार जलाशय का जलभराव 193037 मि.क्यू.मी (97.51%) तक पहुंच गया है। जल संसाधन विभाग ने तटीय और निचले क्षेत्रों के गांवों को अलर्ट करते हुए कहा है कि लोग नदी किनारे अनावश्यक रूप से न जाएं और सतर्क रहें।

सतर्कता संदेश

जल संसाधन विभाग की इस कार्रवाई के बाद पुलिस, जिला प्रशासन और बाढ़ नियंत्रण कक्ष को भी सूचित किया गया है। स्थानीय प्रशासन ने गांवों में मुनादी कराने और लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए तैयार रहने की सलाह दी है।

महत्वपूर्ण बिंदु

पानी छोड़े जाने का समय 15 अगस्त 2025, दोपहर 2 बजे

पानी की मात्रा 25 क्यूसेक (आवश्यकता अनुसार परिवर्तन संभव)

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!