हिमांशु साँगाणी/ गरियाबंद
गरियाबंद अंबिकापुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने हाई वोल्टेज ट्रांसफार्मर पर चढ़कर अपनी जान खतरे में डाल दी। लुंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम गेरसा में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। युवक की पहचान रघुवीर खलखो के रूप में हुई है, जिसे मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है।
किसी के कुछ समझने के पहले ही युवक हुआ हादसे का शिकार ।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह घटना इतनी अप्रत्याशित थी कि लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही रघुवीर ट्रांसफार्मर पर चढ़ चुका था। करंट लगने के बाद हुई चीख-पुकार ने सभी को सकते में डाल दिया। युवक को तुरंत अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
घटना का वीडियो विचलित करने वाला,लोग देखकर सन्न रह गए ।
इस घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, वैसे ही इसे देखकर लोग सन्न रह गए। कई लोग इस घटना पर अपनी चिंता और अफसोस जता रहे हैं, वहीं कुछ ने इस स्थिति में मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया है। लुंड्रा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के अन्य पहलुओं की पड़ताल कर रही है।